टीपीएफ द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान
बालोतरा 19.10.2022 ; तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अंतर्गत तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, सिवाणची मालाणी शाखा द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, बालोतरा में मुनि श्री मोहजीतकुमारजी के सान्निध्य में किया गया। तेरापंथ जैन समाज के 24 छात्र–छात्राऐं, जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में कक्षा 10 एवम् 12 में 85% से अधिक अंक अर्जित किए, उन्हें सम्मानित किया गया।
मुनि श्री मोहजीतकुमारजी ने सभी विद्यार्थियों को विशेष प्रेरणा प्रदान की और विद्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता को देश एवं समाज की उन्नति के लिए उपयोग करने की प्रेरणा दी एवं बौद्धिक विकास के साथ भावनात्मक और मानसिक रूप से भी विकसित बनने की प्रेरणा दी।
मंत्री पवन बांठिया ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय (मेडिकल बस) का संचालन, शिक्षा सहयोग योजना (स्कॉलरशिप), बजट सेमिनार, TPF परामर्श योजना, मेडिकल कैम्प, केरियर काउंसलिंग प्रोग्राम सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई। कार्यक्रम की समायोजन में तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम के अध्यक्ष रौनक रेहड़, मंत्री पवन बांठिया, निवर्तमान अध्यक्ष विजय वडेरा, निवर्तमान मंत्री विशाल पटवारी, सदस्य अंशुल छाजेड, कुशाल श्रीश्रीमाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज गोलेच्छा, कोषाध्यक्ष देवीलाल ओस्तवाल, सहमंत्री मोहनलाल बाफना, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, मंत्री संगीता बोथरा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा, अभातेयुप सदस्य मनोज ओस्तवाल, तेयुप उपाध्यक्ष रोशन बागरेचा, मंत्री नवनीत बाफना, निवर्तमान मंत्री नवीन सालेचा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
समाचार सम्प्रेषक : नवीन सालेचा
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment