तमिलनाडु संगठन यात्रा पर तेरापंथी महासभा टीम



    चेन्नई 07.10.2022 ; संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में आयोजित तमिलनाडु संगठन यात्रा में तमिलनाडु के विल्लुपुरम, तिंडीवनम, तिरूवनामलाई, गुड़ियातम, आरकोणम, त्रिकलीकुंडरम आदि सभाओं के पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों एवं सदस्यों के साथ बैठकें  आयोजित हुई। 


  मंगलाचरण एवं स्वागत स्वर के पश्चात महासभा अध्यक्ष श्री मनसुखलाल सेठिया के श्रावक निष्ठा पत्र वाचन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष महोदय ने महासभा के करणीय कार्यों, आध्यात्मिक व सामाजिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान कर, सभा का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से हो, विषय पर विशेष जोर दिया तथा सभी का रजिस्ट्रेशन का कार्य अतिशीघ्र संपादित करने का सभाओं से निवेदन किया। सरदार शहर में नवनिर्मित आचार्य महाप्रज्ञ म्यूजियम जो हमारे धर्मसंघ की विशिष्ट धरोहर बनी है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अवलोकन हेतु सभी को प्रेरित किया।

  महासभा उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र नखत, आंचलिक प्रभारी श्री ज्ञानचंद आंचलिया, आंचलिक प्रभारी श्री देवराज आच्छा, सभा प्रभारी श्री ललित दूगड़, सभा प्रभारी श्री विमल चिप्पड आदि ने अपने वक्तव्य के माध्यम से ज्ञानशालाओ का सुव्यवस्थित संचालन, उपासक श्रेणी, संघीय कार्यक्रमों का आयोजन, सभा आपके द्वार, बेटी तेरापंथ की, तेरापंथ कार्ड आदि महासभा के अनुरूप  करणीय कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। अंत में जिज्ञासा समाधान का सत्र रखा गया। जिज्ञासाओं का महासभा अध्यक्ष महोदय ने बड़े ही सुंदर एवं सरलता के साथ सभी प्रश्नों को समाहित कर समाधान प्रदान किया किया। आभार ज्ञापन के साथ महासभा अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संगठन यात्रा सम्पादित हुई।


आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM