110 रक्तदान केन्द्रों में 4615 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान



   तेरापंथ युवक परिषद् के साथ सहयोगी बनी अनेकों राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं

  युवती-महिलाओं ने भी केन्द्रों का संचालन करते हुए उत्साह के साथ किया रक्तदान


  चेन्नई 17.09.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व भर में एक साथ मानव सेवा के उद्देश्य से रक्तदान का आयोजन किया गया। उसी की एक शाखा तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा चेन्नई शहर में 110 रक्तदान केन्द्रों का संचालन किया गया, जिसमें लगभग 4615 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्रातः तेरापंथ सभा भवन, माधावरम् में मुनि श्री सुधाकरकुमारजी एवं साहुकारपेट में तेयुप टीम ने साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञाजी से मंगलपाठ श्रवण कर कार्य शुभारम्भ किया। चेन्नई शिविर कार्यालय में अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा, दानदाताओं श्री जयंतीलाल सुराणा, श्री छत्तरमल बैद, श्री उम्मेदसिंह बोकडिया के साथ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्य प्रारम्भ हुआ।
शहर में संचालित 110 रक्तदान शिविर के विविध केम्पों में डीएमके यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सांसद दयानिधि मारन, तमिलनाडु सरकार के चिकित्सा मंत्री एम. सुब्रमण्यन, हिन्दू धार्मिक मामलात मंत्री पीके शेखर बाबू, थाउजेंट लाइट विधायक डॉ एलीलन नागनथान, वार्ड पार्षद श्री राजेश जैन रंगीला, वार्ड पार्षद श्रीराम,  शांतिलाल पुरोहित, अरिहंत जैन, मुरली, अन्नादुरई एवं अनेकों विशिष्ट अतिथि पधारें। उन्होंने मानवता के इस महान कार्य की सराहना की और आगे भी इसी तरह के कोई भी समाज सेवा के कार्य के लिए सहभागी बनने की इच्छा प्रकट की। शहर में संचालित विभिन्न क्षेत्रों के केम्पों में तेयुप के साथ विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। डीएमके पार्टी द्वारा भी तेयुप के साथ मिल कर 8 केम्प संचालित किये गए।
  महिला वींग द्वारा भी अपने स्तर पर महिलाओं के लिए रक्तदान केन्द्रों का संचालन किया, जिसमें अनेकों युवतियों और महिलाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इन शिविरों में जहां कई व्यक्तियों ने प्रथम बार रक्तदान किया, वहीं किसी ने 83वीं बार भी रक्तदान किया।

  शहर में संचालित केम्पों के संचालन में लगभग 500 कार्यकर्ताओं का श्रम निष्पादित हुआ। तेयुप पुर्वाध्यक्षों ने विभिन्न कैंपों का दौरा किया एवं कार्यकर्ताओं को मोटिवेशन किया। विविध केम्पों में अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा, तेयुप अध्यक्ष विकास कोठारी, मंत्री संदीप मुथा, तमिलनाडु रक्तदान प्रभारी मुकेश नवलखा, तमिलनाडु रक्तदान मीडिया प्रभारी संतोष सेठिया, अंडमान एंड निकोबार प्रभारी कोमल डागा, अभातेयुप से हिमांशु डूंगरवाल, चेन्नई एमबीडीडी शिविर प्रभारी विशाल सुराणा, सुधीर संचेती, दिलीप गेलड़ा, नितेश मरलेचा, मुकेश आच्छा, अभातेयुप जेटीएन स्वरूप चन्द दाँती, तेयुप चेन्नई की टीम, किशोर मण्डल के साथ तेरापंथ धर्म संघ की संघीय संस्थाओं एवं अनेकों विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने अपने श्रम का विसर्जन किया। कई केन्द्रों पर पत्रकारों ने भी आकर रक्तदान भी किया और लाइव कवरेज भी किया। तेयुप अध्यक्ष विकास कोठारी ने सभी रक्तदाताओं, दानदाताओं, सहयोगी संस्थाओं, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। मंत्री संदीप मुथा ने ब्लड बैंकों व डॉक्टर टीम, सरकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के लिए साधुवाद दिया।
     समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती









आप अपनी न्यूज यहां भेजे
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM