श्री विमल चिप्पड को प्रदत्त किया जायेगा चन्दादेवी डागा प्रेक्षा, सेवा, संस्कार पुरस्कार


साहुकारपेट, चेन्नई : तेरापंथ सभा, चेन्नई द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले 'श्रीमती चन्दादेवी डागा प्रेक्षा, सेवा, संस्कार पुरस्कार 2025' इस वर्ष तेरापंथ सभा पुर्वाध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ को प्रदत्त किया जायेगा।

 श्री चिप्पड़ की संघ, समाज, संगठन को दी गई सेवाओं का मूल्यांकन करते हुए पुरस्कार समिति संयोजक श्री उगमराज सांड ने साध्वी श्री उदितयशाजी के सान्निध्य में घोषणा की।

फाइल फोटो

श्री चिप्पड़ तेरापंथ सभा के अध्यक्ष, साहुकारपेट ट्रस्ट के निवर्तमान प्रबन्धन्यासी, तेरापंथ महासभा आंचलिक प्रभारी, अमृतवाणी उपाध्यक्ष, जैन विश्व भारती परामर्शक, जैन महासंघ उपाध्यक्ष के साथ अनेकों जगह अपनी सेवाएँ प्रदान की, कर रहे है। आपको आगामी चार जनवरी को तेरापंथ सभा द्वारा समायोजित वृहद अमृत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

File Photo 📸 

 तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री अशोक खतंग, साहुकारपेट ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री तनसुखलाल नाहर, अमृतवाणी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित दुगड़, तेयुप अध्यक्ष श्री विशाल सुराणा, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती हेमलता नाहर, अणुव्रत समिति अध्यक्षा श्रीमती सुभद्रा लुणावत, किलपॉक सभाध्यक्ष श्री अशोक परमार, उत्तर चेन्नई सभाध्यक्ष श्री इन्दरचन्द डुंगरवाल, पल्लावरम सभाध्यक्ष श्री दिलीप भंसाली, मिंजूर सभाध्यक्ष श्री नितेश मरलेचा, टीपीएफ इत्यादी अनेक गणमान्य व्यक्तित्व ने श्री विमल चिप्पड को शुभकामनाएँ संप्रेषित की।