जीतो बेंगलुरु साउथ चैप्टर की अगुवाई में
¤ पहला राष्ट्रीय पगारिया जेबीएन "पक्ष बिजनेस सम्मिट 2025" की हुई ऐतिहासिक शुरुआत
बेंगलुरु : दिनाँक 1-2 अगस्त 2025, जीतो बेंगलुरु साउथ चैप्टर के अंतर्गत जेबीएन पगारिया समूह द्वारा जीतो केकेजी ज़ोन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय पहला राष्ट्रीय जेबीएन पगारिया "पक्ष बिजनेस सम्मिट 2025" एक बी2बी कॉन्क्लेव" दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम के रूप में प्रिंसेस श्राइन एवं प्रिंसेस गोल्फ (बैंगलुरु) में आयोजित हुआ। इवेंट्स एवं हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री पर केंद्रित इस बी2बी कॉन्क्लेव ने जैन उद्यमियों के लिए एक अनूठा और प्रभावी मंच प्रदान किया। इस सम्मिट में भारतभर से तथा बेंगलुरु सहित 13 जीतो चैप्टर्स से आए 380 से अधिक इंडस्ट्री लीडर्स, विशेषज्ञों एवं प्रोफेशनलों ने इवेंट्स, हॉस्पिटैलिटी और इससे जुड़े क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया।
इस सम्मिट को कई प्रतिष्ठित प्रायोजकों और साझेदारों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। एसोसिएट स्पॉन्सर के रूप में कुशाल्स फैशन ज्वेलरी, मीडिया स्पॉन्सर के रूप में पारस पैकेजिंग एंड कंपनी, तथा वेन्यू पार्टनर के रूप में प्रिंसेस श्राइन एवं प्रिंसेस गोल्फ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों की विशेषज्ञता लेकर आए 35 से अधिक अन्य पार्टनर्स ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
यह पहल जीतो बैंगलोर साउथ चैप्टर द्वारा जेबीएन वर्टिकल के अंतर्गत शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य उद्योग में विकास, नवाचार एवं उत्कृष्टता को बढ़ावा देना रहा। इस दो दिवसीय आयोजन में प्रतिनिधियों को कीनोट सेशन्स, पैनल डिस्कशंस और नेटवर्किंग के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ने, सहयोग करने और नए व्यापारिक अवसरों को तलाशने का मंच प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के पावन उच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें जीतो अपेक्स, ज़ोन, चेप्टर के पदाधिकारी, गणमान्य अतिथि एवं पक्ष टीम के सदस्य उपस्थित रहे। शानदार सजावट और डिजिटल आरंभ ने आयोजन की भव्यता में चार चाँद लगा दिए। जीतो बेंगलुरु साउथ चैप्टर के चेयरमैन रणजीत सोलंकी ने सभी का स्वागत किया एवं टीम की ऊर्जा को सराहा। वहीं चीफ सेक्रेटरी नितिन लूनिया ने कहा, “पक्ष की यह पहल जैन समाज के लिए प्रेरणादायक मॉडल प्रस्तुत करेगी।”
कार्यक्रम में चीफ सेकेट्री जेबीएन के सीए अजय जैन ने पक्ष के प्रयासों की सराहना की और इसे एक मिसाल बताया। जेबीएन चेयरमैन कैलाश गोलेच्छा ने कहा, “जहाँ हो जैन, वहाँ हो जेबीएन” – यही हमारा विज़न है। केकेजी ज़ोन चेयरमैन प्रवीण बाफ़ना ने कहा कि “जीतो की अधिकतर योजनाओं की शुरुआत बेंगलुरु से हुई है और पक्ष भी उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”
जीतो अपेक्स डायरेक्टर नरेंद्रसिंह सामर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पक्ष जैसी पहल नेटवर्किंग व बिजनेस को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी। वहीं अपेक्स मंत्री श्रीपाल बच्छावत ने कहा कि पक्ष की सोच को ज़ोन से नेशनल तक लाया गया है, और अब यह मंच हर सदस्य को वैश्विक स्तर तक पहुँचने की प्रेरणा देगा।
जीतो बेंगलुरु अपैक्स व बैंगलोर के पूर्व चेयरमैन तेजराज गुलेच्छा ने बैंगलोर की नेतृत्व क्षमता को उजागर करते हुए कहा कि “यह शहर अपेक्स तक अपनी प्रभावशाली मौजूदगी बनाए रखने में सक्षम है।” वहीं पक्ष के तीन मजबूत स्तंभ दिलीप जैन (केकेजी सेक्रेटरी), तुषार बाफना (केकेजी जेबीएन संयोजक) और कोमल भंडारी (पक्ष संयोजक) ने पक्ष की यात्रा और उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि इस मंच से सदस्यों को नए साथी और नए अवसर मिलेंगे।
उद्घाटन सत्र में कन्नड़ लोकनृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने माहौल को जीवंत कर दिया। शौरभ जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। वहीं अजय श्रीश्रीमाल ने "JITO Connect 2025 – Power of One" का भव्य पोस्टर लोकार्पण कराया और हैदराबाद में 3-5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए स्टॉल बुकिंग का आह्वान किया।
दोपहर के सत्र में आयोजित "Behind the Bling – It’s a Business Thing" पैनल डिस्कशन में पंकज जैन ने पैनलिस्ट्स राखी ललवानी, शुगुन पन्नू, एम जे राकेश, मनीष गुलेच्छा, मीतिन बारू और मेगा मोदी से गहन संवाद किया। इन्होंने इवेंट्स इंडस्ट्री की चुनौतियों, नवाचार और रचनात्मकता पर चर्चा की।
अंतरा भार्गव ने सततता (Sustainability) पर ध्यान केंद्रित करते हुए बताया कि एक इवेंट में 1000 प्रतिभागियों से उत्पन्न कार्बन उत्सर्जन लगभग 1200 बैरल तेल के जलने के बराबर होता है। उन्होंने जैन समुदाय को इस हरित परिवर्तन का नेतृत्व करने का आह्वान किया।
सिग्नेचर सीरीज़ मास्टरक्लास में प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट मायुरी वर्मा ने "ग्लैमर इंडस्ट्री में आत्म-प्रस्तुति" पर व्यावहारिक सुझाव साझा किए, जबकि मीनााक्षी मेहता (Kestone Global) ने "Tech in Events – AR/VR" विषय पर नवीनतम तकनीकों जैसे Vosmos, AI Tools और 3D Visualizers की भूमिका समझाई।
प्रसिद्ध वेडिंग प्लानर अनीश वाशा ने वेडिंग चेकलिस्ट की आवश्यकता, प्रभावी संवाद और पेशेवर प्रस्तुति के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के दौरान अनीश वाशा और सोनम चाबरा को जीतो द्वारा सम्मानित भी किया गया।
आलोक जैन ने अपने प्रेरक वक्तव्य में बताया कि शारीरिक असक्षमता भी बाधा नहीं बनती, अगर आत्म-विश्वास और जुनून साथ हो। राहुल पार्टीआइडियाज़ ने "डिजिटल युग में पर्सनल ब्रांडिंग" पर कहा कि “आपका ऑनलाइन प्रभाव ही आपकी डिजिटल वैल्यू है।”
रिंकू एम भंसाली (Talk Spacez) ने अंकों के माध्यम से व्यवसाय में संभावनाओं की बात की, वहीं अभिषेक दोषी (एडवोकेट) ने इवेंट इंडस्ट्री के लिए कानूनी सुरक्षा – IP, डेटा गोपनीयता, वेंडर अनुबंध आदि – पर विशद जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व श्रीकांत कानोई द्वारा संचालित अंतिम पैनल डिस्कशन में आर जे स्निग्धा, यश जैन, मीनाक्षी मेहता, अश्विनी आर्या, सपना सांघवी ने इवेंट्स इंडस्ट्री में तकनीक, अनुभव और ब्रांडिंग पर अपने विचार साझा किए। यह संवाद भी प्रतिभागियों के लिए बेहद ज्ञानवर्धक रहा।
सम्मिट की शाम "सोल जैम" की संगीतमयी प्रस्तुति से सजी, जिसमें “Sing Along – Groove Along” थीम पर बैंड ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। "पक्ष गीत" की भावनात्मक प्रस्तुति ने आयोजन की आत्मा को साकार किया।
तेजस्वी की अगुवाई में दी गई यह प्रस्तुति सम्मिट के मुख्य आकर्षणों में से एक रही एवं Saas – The Band की शानदार प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।
दूसरे दिन की शुरुआत "Coffee Rave with DJ Gaurav" से हुई, जिसमें कॉफी के विविध फ्लेवर और लाइव म्यूज़िक ने सभी को तरोताज़ा कर दिया।
सत्रों की श्रृंखला में हुए परिचय सत्र में सदस्यों ने व्यवसाय साझा करते हुए गीत-संगीत से आत्मीयता भी बनाई। पलनी जी के इंटरएक्टिव प्रश्न–उत्तर सत्र में 45 सेकंड की उत्तर सीमा ने संवाद को रोचक बनाया।
मुख्य आकर्षण राहुल कपूर (Mindset Coach, Author & Motivational Speaker) का सत्र रहा, जिन्होंने “The Unstoppable Mindset” पर कहा कि सोच ही भविष्य तय करती है, आत्मविश्वास और सीमाओं से ऊपर सोच ही सफलता की कुंजी है। “The Power of Teamwork” पर उन्होंने समझाया कि टीम के साथ मिलकर ही स्थायी सफलता मिलती है। उन्होंने युवाओं को “Be a player, not a spectator” का मंत्र देते हुए सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी। उनके ऊर्जावान संवाद ने समस्त प्रतिभागियों को गहराई से प्रेरित किया। राहुल कपूर का भव्य सम्मान जीतो एवं पक्ष टीम द्वारा किया गया, जिसने उनकी प्रेरणादायक विचारधारा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
हमारा मिशन है — इवेंट्स, हॉस्पिटैलिटी एवं संबंधित क्षेत्रों को विकास, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना। हम समान सोच वाले प्रोफेशनलों का एक ऐसा समुदाय बनाना चाहते हैं, जहाँ विचारों, बेस्ट प्रैक्टिसेस और अनुभवों का आदान-प्रदान हो, जिससे सभी का व्यापारिक विकास और सफलता सुनिश्चित हो सके।
पक्ष बिजनेस सम्मिट 2025 न केवल एक इवेंट्स इंडस्ट्री का बी2बी प्लेटफॉर्म सिद्ध हुआ, बल्कि इसने जैन समाज के व्यापारिक एकीकरण, तकनीकी जागरूकता और प्रेरक नेतृत्व को नई ऊँचाइयाँ दीं। आयोजन के दोनों दिन विविध सत्रों, संवादों, प्रस्तुतियों और नेटवर्किंग के माध्यम से हर प्रतिभागी के लिए एक प्रेरणास्पद अनुभव बन गए।
Post a Comment
Post a Comment