अणुव्रत से होता हित अहित का ज्ञान - साध्वी उदितयशा
¤ नशा मुक्त रहने का संकल्प स्वीकार कर श्रावक समाज ने दी रक्षाबंधन की भेंट
¤ अणुव्रत समिति द्वारा नशा मुक्ति कार्यशाला का हुआ आयोजन
चेन्नई : अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई की आयोजना में नशा मुक्ति अभियान 'एलीवेट एक्सपीरियंस द रियल हाइ' कार्यशाला का आयोजन अणुव्रत अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री उदितयशाजी ठाणा 4 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन, साहुकारपेट, चेन्नई में समायोजित हुई।
साध्वी श्री उदितयशाजी ने कहा कि नशे का सबसे बड़ा परिणाम है, व्यक्ति स्वयं का भान भूल जाता है। उसके कारण वह अपने माता-पिता, परिजनों का सम्मान नहीं करता, अपने संस्कारों से च्युत हो जाता है। गुरुदेव तुलसी ने आज से 75 वर्ष पूर्व ही भांप लिया था, कि समाज में नशे की कुरीतियों घर कर सकती है, इसलिए उन्होंने हमें अणुव्रत रूपी महान अवदान दिया। यह एक ऐसा अभियान है- जो व्यक्ति को अपने हित अहित का ज्ञान करवाता है। अणुव्रत से जुड़कर युवा पीढ़ी भी हित अहित का ज्ञान होने से वे नशा मुक्त रह सकती है।
साध्वीश्री के आह्वान पर उपस्थित श्रावक समाज ने जीवन भर नशा मुक्त रहने का संकल्प स्वीकार कर रक्षाबंधन की महत्वपूर्ण भेंट प्रदान की।
मुंबई से समागत अणुविभा राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान संयोजक श्री मुदित भंसाली ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के साथ में बताया कि ड्रंग लेने से फिजिकल हेल्थ, मेंटली हेल्थ कमजोर होती है। रिलेशनशिप में दरार आती हैं, फाइनेंशियल लाॅस का सामना करना पड़ता है, लीगल इश्यू पैदा होते है और सबसे ज्यादा समाज में अपमान सहन करना पड़ता हैं।
अध्यक्षा श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। मंत्री श्री कुशल बाँठिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री स्वरूप चन्द दाँती, तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री अशोक खतंग, साहुकारपेट ट्रस्ट बोर्ड प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड, जैन महासंघ अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलीया, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती हेमलता नाहर, युवक परिषद सदस्यों के साथ
अच्छी संख्या में किशोर और कन्याएँ विशेष रूप से उपस्थित थी। मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Post a Comment
Post a Comment