अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समायोजन

¤ 'संविधान की धार, मर्यादाओं का हो आधार' मुख्य विषय पर आधारित हुई प्रतियोगिताएं 

 चेन्नई : अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में, चेन्नई अणुव्रत समिति की आयोजना में अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2025 की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन साध्वी श्री उदितयशाजी के सान्निध्य में साहुकारपेट तेरापंथ सभा भवन में आयोजित हुआ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्रीजी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। निर्णायक श्रीमती रेखा डी मरलेचा ने मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया। अणुव्रत समिति अध्यक्षा एवं एसीसी राष्ट्रीय सहसंयोजिका श्रीमती सुभद्राजी लुणावत ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। मंत्री एवं एसीसी तमिलनाडू राज्य प्रभारी श्री कुशल बाँठिया ने अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट 2025 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्तर पर प्रथम आए विद्यार्थियों के बीच में यह प्रतियोगिता समायोजित है।

 साध्वी श्री उदितयशाजी ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि बच्चों को सही दिशा की और आगे बढ़ना है। आचार्य तुलसी का अवदान- अणुव्रत जिसकी गुंज हर घर में होनी चाहिए। अणुव्रत यानी छोटे-छोटे नियमों को अपने जीवन में आत्मसात कर अच्छे बालक बनकर देश के सुनिर्माण में योगभूत बने।

 इस जिला स्तरीय 'संविधान की धार, मर्यादाओं का हो आधार' मुख्य विषय पर आधारित प्रतियोगिताओं में 44 स्कूलों से लगभग 350 बच्चों ने गायन एकल, गायन समूह, भाषण, कविता, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 6-8 और 9-12 के ग्रुपों में छात्रों ने भाग लिया।

 डाॅ श्रीमती संतोष नाहर, श्रीमती भावना जैन, डाॅ श्री कमलेश नाहर, श्री गौतमचन्द सेठिया, श्री मुकेश नवलखा, डॉ श्री दिनेश धोका, श्रीमती रेखा मरलेचा, श्री रूदरा मयान एवं श्रीमती डिम्पल जैन ने निर्णायकों की भुमिका निभाई। निर्णायकों ने निर्णय सुनाते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों के साथ लगभग 60 अध्यापकों की भी उपस्थिती रही।

 प्रायोजक श्री विजयराज - पुष्पाबाई, भरत - मुस्कान कटारिया परिवार, निर्णायकों, गणमान्य व्यक्तित्वों का समिति की ओर से सम्मान किया गया। सभी बच्चों, विद्यालय के एसीसी कार्यक्रम संबंधी अध्यापकों को प्रयोजक परिवार की ओर से इनाम दिया गया।


 इस अवसर पर अणुव्रत समिति पूर्वाध्यक्ष श्री सम्पतराज चोरड़िया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री अशोक खतंग, साहुकारपेट ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड, श्री तनसुखलाल नाहर, तेयुप अध्यक्ष विशाल सुराणा, अणुविभा तमिलनाडु शाखा प्रभारी श्री भरत डी मरलेचा, अणुव्रत समिति पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

 चेन्नई एसीसी संयोजिका श्रीमती निर्मला छल्लाणी, श्रीमती गुणंवती खाटेड, श्री मनोज डुंगरवाल के साथ सहमंत्री श्री कमल सामसुखा, श्री प्रदीप चोरड़िया, प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती शांति दुधोड़िया, अनेकों कार्यकर्ताओं के समय, श्रम से कार्यक्रम सम्पादित हुआ।

 द्वितीय सत्र का संचालन श्रीमती गुणवंती खाटेड ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्री स्वरूप चन्द दाँती ने दिया। राष्ट्रीय गान के साथ में कार्यक्रम संपन्न हुआ।