वन बंधु परिषद चेन्नई महिला समिति द्वारा दो दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

चेन्नई : सामुदायिक भावना और शिक्षा के प्रति समर्पित वनबन्धु परिषद चेन्नई महिला समिति ने एफटीएस फेस्टिव फिएस्टा प्रोजेक्ट के द्वारा वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए धन संग्रह किया। महिला समिति इस प्रदर्शनी का आयोजन पिछले 12 वर्षों से कर रही है। लाईट ऑडिटोरियम बेन्स स्कूल में 2 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

 _इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, उद्यमियों को मंच देने एवं वनवासी बच्चों की शिक्षा में मदद करना एवं उनके मजबूत भविष्य का निर्माण कर समाज में उन्हें सशक्त बनाना है।_

 आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती नैना शाह पर्यावरण विद एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती माधुरी गोलेछा फैशन ब्लॉगर, इन्फ्लूएंसर थी। प्रदर्शनी में लगभग 60 स्टॉल फैशन, ज्वैलरी खान-पान एवं महिला समिति का एफटीएस मार्ट जहाँ हम बीकानेर, बनारस, ओडिशा, इंदौर, मुंबई से खान पान का सामान मंगाकर रखते हैं, वह सभी का प्रिय स्टॉल होता है, वह भी रखा गया एवं एफटीएस डिजाइनर स्टॉल भी रखा था, सभी ने खूब जमकर खरीदारी की। इस प्रदर्शनी को देखने कम से कम पंद्रह सौ लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर वनबंधु परिषद चेन्नई चैप्टर के पदाधिकारी उपस्थित थे।


वनबंधु परिषद महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती दीपाली मोहता, सचिव श्रीमती करुणा मोहता, कोषाध्यक्ष सरिता फोमरा, राष्ट्रीय महिला समिति पदाधिकारी श्रीमती लता मालपानी, श्रीमती विमलाजी दमानी, श्रीमती शालिनी मित्तल, श्रीमती रश्मी चांडक, एग्जीबिशन प्रभारी सुनीता अग्रवाल, बीना धोका, विशाखा पांड्या, सृष्टी फोमरा एवम पूरी टीम उपस्थित थी।

 समाचार साभार : अजय नाहर