केन्द्रीय मंत्री एल मुरुगन ने किया वृहद रक्तदान का समर्थन
चेन्नई : अभातेयुप के निर्देशन में आगामी 17 सितंबर को एक ही दिन पुरे विश्व में समायोजित होने वाले मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव- अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तेरापंथ युवक परिषद, किलपॉक टीम ने केन्द्रीय संसदीय कार्य और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री डॉ एल. मुरुगन से मुलाकात की।
किलपॉक तेयुप अध्यक्ष श्री राकेश डोसी, एमबीबीडी संयोजक द्वय उपाध्यक्ष श्री सुयेश सुराणा, उपाध्यक्ष श्री अरुण परमार एवं मंत्री श्री सुनील सकलेचा ने अहम् शिष्टाचार भेंट कर केन्द्रीय मंत्री को मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बारे में जानकारी प्रदान की। मंत्री ने रक्तदान अमृत महोत्सव के कार्य का समर्थन करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
Post a Comment
Post a Comment