उमंग- उत्सव अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता


¤ तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम में हुआ आयोजन

 चेन्नई 19/07/2025 : तेरापंथ जैन विद्यालय मैट्रिक हायर सेकेण्डरी स्कूल, पट्टालम, चेन्नई में प्रातःकालीन शुभ बेला में उमंग उत्सव मनाया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती आशा क्रिस्टी ने स्वागत भाषण दिया। विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्यों व मुख्य अतिथि पेशेवर थियेटर आर्टिटस्ट श्री एस सेतुरामन, सिने डांस कोरियोग्राफर श्री मदन व डांस एंड थियेटर आर्टिस्ट मिस्टर लोकेश ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथिगणों का स्वागत कर उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया। विद्यालय चेयरमैन श्री गौतमचंद बोहरा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। 

 मुख्य अतिथि ने छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाशाली योग्यता को उभारने के लिए उन्हें प्रेरित किया व उन्हें प्रोत्साहित किया। लगभग 19 स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती युवरानी ने कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वागत भाषण कल्चरल सेकेट्री द्वारा दिया गया। 

 इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों में से मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मेघराज लूणावत, जनरल सेकेट्री श्री रेख धोका, कोषाध्यक्ष श्री गौतमचंद समदरिया, कॉरस्पांडेंट श्री संजय भंसाली एवं स्कूल कन्वेनर श्री प्रमोद गादिया, साहूकारपेट स्कूल कन्वीनर श्री महेंद्र आंचलिया उपस्थित थे।

 प्रतियोगिता का आयोजन ऑफ स्टेज व ऑन स्टेज दोनों में किया गया। इस प्रतियोगिताओं में डिस्को फीवर, सुपर किड शो, रंग महाराष्ट्रा, साइलेंट सेगा, फेस्टिवल वीट इत्यादी शामिल थी। 

 अंत में कल्चरल सेकेट्री के द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। रनर टीम महर्षी विद्या मंदिर, चेटपेट स्कूल के विद्यार्थी रहे। विनर सेंट मेरी गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राएँ रहीं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उभारना है। विजेता टीम के बच्चों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने भी तीनों चीफ गैस्ट के साथ डांस किया।