रावल ब्राह्मण समाज श्री शिव शक्ति मंडल, चेन्नई की नवीन कमेटी का हुआ गठन
¤ रमेश रेवतड़ा बने अध्यक्ष, महेन्द्र सारेणेश्वर मंत्री
चेन्नई : रावल ब्राह्मण समाज श्री शिव शक्ति मंडल, चेन्नई की आमसभा रामदेव मन्दिर में रविवार को समायोजित हुई।
रामदेव स्तुति के साथ सभा प्रारम्भ हुई। अध्यक्ष रेवाशंकर रावल ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए गत तीन वर्षीय गतिविधियों को प्रस्तुत किया। अपने कार्यकाल में मिले ज्ञात अज्ञात सभी सहयोगियों, दानदाताओं को साधुवाद दिया। कोषाध्यक्ष ने आय- व्यय ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने सर्व समिति से पारित किया।
तत्पश्चात आम सभा में सर्वसम्मति से समाज की नई कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी बोर्ड में
अध्यक्ष रमेशकुमार जुगराज रेवतड़ा,
उपाध्यक्ष विष्णुकुमार प्रागाराम झाड़ोली वीर एवं छगनलाल तगराज पाँथेडी,
सचिव महेन्द्रकुमार जगदीश सारणेश्वर,
सह-सचिव श्रवणकुमार बाबुलाल कैलाशनगर एवं नारायणलाल भुराराम पोसालिया,
कोषाध्यक्ष ईश्वरकुमार जवानमल पीपलकी,
सह-कोषाध्यक्ष मुकेशकुमार भंवरलाल कैलाशनगर और अरविंदकुमार नारायणलाल सिरोही
को मनोनीत किया।
कमेटी में सलाहकार व संरक्षक समिति में
अशोककुमार कालूराम गुडाबालोतान,
हेमाशंकर प्रताप मनादर,
चंपालाल फुलचंद पाँथेडी,
मोहनलाल गुलाबचंद ओटवाडा,
मनसुख नेनमल पिपलकी को बनाया गया।
इस टीम में
चैयरमैन रेवाशंकर छगनलाल मनादर,
सह-चैयरमैन कांतिलाल केसाजी जामोतरा एवं धनराज मांगीलाल सायला
अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। विविध गतिविधियों के लिए समाज के कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया : -
▪️ व्यवस्थापक: अंबालालजी थानमलजी पाँडीव
▪️ सह-व्यवस्थापक: महेन्द्रकुमारजी पन्नालालजी असावा
▪️ खेल मंत्री:
◦ ओमप्रकाशजी गिरधारीलालजी भंदर
◦ रणजीतकुमारजी ईश्वरलालजी पिपलकी
◦ जितेशकुमारजी अशोककुमारजी झाड़ोली वीर
कमेटी सदस्यगण:
▪️ संजयकुमारजी नाथुरामजी अरठवाडा
▪️ अरुणकुमारजी अमृतलालजी सारणेश्वरजी
▪️ ललीतकुमारजी जसराजजी कैलाशनगर
▪️ गोविंदकुमारजी छगनलालजी मनादर
▪️ हरिशकुमारजी सोमाजी वाण
▪️ तुलसीरामजी सरेमलजी तखतगढ़
▪️ भरतकुमारजी शिवशंकरजी कालंद्री
▪️ अशोककुमारजी शंकरलालजी पाँथेडी
▪️ जगदीशजी शंकरलालजी चुली
▪️ भंवरलालजी केसाजी आहोर
सौहार्द पूर्ण वातावरण में समाज हित में कार्य करने के संकल्प के साथ मिटिंग सम्पन्न हुई।
Post a Comment
Post a Comment