जैन संस्कार विधि द्वारा विद्यालय कमेटी बोर्ड रूम का हुआ शुभारंभ
चेन्नई : तेरापन्थ एज्यूकेशनल एण्ड मेडिकल ट्रस्ट बोर्ड के नवनिर्मित बोर्ड रुम का जैन संस्कार विधि से शुभारम्भ किया गया।
तेरापंथ जैन विद्यालय के नवनिर्मित हीरावत स्पोर्ट्स ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर में अवस्थित ट्रस्ट बोर्ड रुम का नमस्कार महामन्त्र के सामूहिक संगान से शुभारम्भ संस्कार विधि प्रारम्भ हुई। तेयुप उपाध्यक्ष हरीश भण्डारी, मंत्री मुकेश आच्छा ने उपस्थित सभी के तिलक लगाकर कर मौली बांधी। विद्यालय प्रबंधन टीम द्वारा मंगल भावना पत्रक की स्थापना की।
जैन संस्कारक स्वरूप चन्द दाँती, पदमचंद आंचलिया ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ विधि सम्पादित की। लोगस्स ध्यान, महावीर स्तुति संगान इत्यादि के साथ विधि पूर्ण हुई।
तेयुप अध्यक्ष विशाल सुराणा ने शुभकामना सम्प्रेषित की। ट्रस्ट उपाध्यक्ष कमलेश नाहर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्कारक मांगीलाल पितलीया, विद्यालय कमेटी, तेरापंथ सभा एवं अन्य संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे। संस्कारकों, तेयुप पदाधिकारीयों ने मेडिकल ट्रस्ट बोर्ड टीम को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया।
साध्वी उदितयशाजी ने महत्ती कृपाकर पधारकर मंगल पाठ सुनाया।
Post a Comment
Post a Comment