पल्लावरम में मुनि श्री दीपकुमार का हुआ भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
अध्यात्म का प्राणवान समय चातुर्मास काल : मुनि दीपकुमार
पल्लावरम, चेन्नई : तमिलनाडु के पल्लावरम क्षेत्र स्थित तेरापंथ भवन में युगप्रधान आचायश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मनिश्री दीपकुमारजी ठाणा-2 का श्री दक्षिण पावापुरी, जैन तीर्य एयरपोर्ट रोड़ से प्रातः 8:40 बजे भव्य रैली के रूप में रवाना होकर 9:21 बजे संतों ने तेरापंथ भवन, पल्लावरम में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश किया। पल्लावरम वासियों में उत्साह का वातावरण छाया हुआ था।
- : वर्षावास धर्म की हरी भरी चुन्दड़ी ओढ़ने का समय : -
मुनि श्री दीपकुमार ने कहा कि चातुर्मास अध्यात्म का प्राणवान समय होता है। इस समय जैसे आकाश में बादल मंडारते दिखाई देते हैं, तो लोगों का हृदय प्रफुल्लित हो जाता है। उसी प्रकार संत जन आचार्य प्रवर द्वारा निधारित क्षेत्र में चातुर्मासिक प्रवेश करते है, तो श्रावक समाज में नवीन उत्साह, उल्लास, उमंग का संचार होता है। बादल बरसात से धरती को हरा-भरा रूप प्रदान करते हैं। इसी प्रकार संत भी आगमवाणी की अमृत वर्षा कर, आध्यात्मिक पोषण प्रदान करते हैं। वर्षावास प्रमाद को छोड़कर धर्म की हरी भरी चुन्दड़ी ओढ़ने का समय है। गुरु आज्ञा से आज हम यहां पल्लावरम में चातुर्मास करने आए हैं। गुरु हमारे प्राण, त्राण है।
मुनि श्री काव्यकुमार ने कहा हम सौभाग्यशाली है हमें जिनशासन और तेरापंथ जैसा धर्मसंध प्राप्त हुआ। पल्लावरमवासी चातुर्मास में पुरा जीएसटी अदा करे। जी- ज्ञान, एस- सामायिक, टी- तपस्या में रत रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. श्री विनोद विशेश्वर सीईओ ने कहा कि हमारे क्षेत्र पल्लावरम में मुनिश्री का चार महिनों का प्रवास प्राप्त हुआ है। मैं भी समय-समय पर मुनिश्री का मार्गदर्शन लेने का प्रयास करूंगा।
विशिष्ठ अतिथि जैन महासंघ अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, अभातेयुप अध्यक्ष रमेश डागा, अमृतवाणी अध्यक्ष ललित दुगड़, तेरापंथ सभा चेन्नई अध्यक्ष अशोक खतंग, किलपाॅक सभा उपाध्यक्ष धर्मीचन्द छल्लाणी, तेयुप अध्यक्ष विशाल सुराणा, टीपीएफ अध्यक्ष बबिता चोपड़ा, अणुव्रत समिति अध्यक्षा सुभद्रा लुणावत, महिला मण्डल, ज्ञानशाला ज्ञानार्थी, अनीता बाबेल बंगलौर, विमल चिप्पड, मालाबाई कातरेला, महिला मण्डल अध्यक्षा लता गिड़िया, सुधादेवी मरलेचा, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाएँ इत्यादि अनेक व्यक्ताओं ने गीत, कविता, भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत स्वर पल्लावरम सभाध्यक्ष दिलीप भंसाली ने पेश किया। कार्यक्रम संयोजक महिला मण्डल मंत्री पंकज कोठारी ने किया।
Post a Comment
Post a Comment