तेरापंथ महासभा प्रतिनिधि मंडल ने सार संभाल ली ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट की
ट्रिप्लीकेन, चेन्नई : तेरापंथ महासभा सार संभाल के अन्तर्गत जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा आंचलिक प्रभारी श्री विमल चिप्पड़, सभा प्रभारी श्री ललित दुगड, उपासक श्री स्वरूप चन्द दाँती संगठन यात्रा के तहत् तेरापंथ सभा भवन, ट्रिप्लीकेन, चेन्नई पहुंचे।
सामूहिक मंगलाचरण एवं श्रावक निष्ठा पत्र वाचन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री संतोष धारीवाल ने महासभा टीम एवं उपस्थित संपूर्ण धर्म परिवार का स्वागत अभिनंदन करते हुए ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
संगठन यात्रा के दौरान ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित डॉरमेट्री का उद्घाटन कार्यक्रम जैन संस्कार विधि द्वारा संपादित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में महासभा परिवार की सहभागिता रही एवं उपासक श्री स्वरूप चन्द दाँती का सहयोग रहा।
महासभा आंचलिक प्रभारी श्री विमल चिप्पड ने सुंदर उपस्थिति हेतु श्रावक समाज की जागरूकता के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महासभा के अनुरूप आध्यात्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए संचालन सुव्यवस्थित ढंग से हो, इस विषय पर विशेष जोर दिया। ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट अच्छा कार्य कर रहा है, फिर भी यहां सभा का गठन होता है तो और अधिक क्षेत्रों को जोड़ा जा सकता है।
'सभा आपके द्वार के तहत्' तेरापंथ परिवारों के यहां जाकर उनकी सार संभाल करने, शनिवार की सामायिक भवन में सामूहिक रूप से करने, तेरापंथ नेटवर्क से समाज को जोड़ने एवं उपासक श्रेणी में अधिक से अधिक व्यक्ति जुड़कर संघ सेवा में योगभूत बनने, तेरापंथ माइनॉरिटी, बेटी तेरापंथ की आदि महासभा के प्रकल्पो को सभा के माध्यम से परिवारों तक पहुंचाएं तथा उनका अधिक से अधिक लाभ समाज को मिल सके, ऐसा आह्वान किया।
सभा प्रभारी श्री ललित दुगड़ ने कहा की यहां भवन की सुंदर व्यवस्था है और चातुर्मासिक क्षेत्र भी है। यहां नियमित अध्यात्मिक गतिविधियां संपादित होनी चाहिए। ट्रिप्लीकेन क्षेत्र से श्रावक समाज का चारित्र आत्माओं की मार्गवर्ती सेवा में महनीय योगदान रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा की ट्रिप्लीकेन में ज्ञानशाला बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होती आ रही है। सभा एवं अभिभावक ज्ञानशाला के बच्चों पर ओर विशेष ध्यान दें, जिससे अधिक से अधिक बच्चे ज्ञानार्जन कर सके। आपके यहां आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट केंद्र में भी भिजवाएं। विज्ञप्ति, जैन भारती आदि के सदस्य बनाएं, पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से केंद्र की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करे। प्रतिवर्ष प्रतिनिधि सम्मेलन मे सहभागिता एवं गुरु दर्शन करने का लक्ष्य बनाएं।
ट्रस्ट के पूर्व प्रबंधन्यासी एवं वरिष्ठ श्रावक श्री गौतमचंद सेठिया ने वर्तमान में महासभा की गति प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ट्रिप्लीकेन में सभा गठन के विषय में अपनी बात रखी एवं कहा की इस पर आगे विचार विमर्श किया जाएगा।
अंत में जिज्ञासा समाधान का सत्र रखा गया। जिज्ञासाओं का महासभा टीम द्वारा बड़े ही सुंदर एवं सरलता के साथ सभी प्रश्नों को समाहित कर प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट बोर्ड उपाध्यक्ष श्री विजयराज गेलड़ा, मंत्री श्री अशोक लूंकड, ज्ञानशाला प्रशिक्षक श्री माणकचंद बोहरा, श्रीमती मधु चोरडिया, ट्रस्ट के सदस्य श्री अशोक बोहरा, श्री सुरेश बोहरा, श्री संपत चोरडिया, श्री राजेश चोरडिया तथा श्रावक समाज की महनीय उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन के साथ संगठन यात्रा कार्यक्रम बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपादित हुई।
Post a Comment
Post a Comment