मोहम्मद रफी की जन्म शताब्दी पर ‘सौ साल पहले’ संगीत समारोह का हुआ आयोजन
★ लगातार 13 घण्टों तक 66 कलाकारों द्वारा गायें गये 140 गीत
★ संगीत की दुनियाँ में एक नया इतिहास
चेन्नई : संगीत की दुनियाँ के फनकार 'मोहम्मद रफी साहब' के 100वें जन्म जयंती पर महानगर के डी.जी. वैष्णव कॉलेज प्रांगण में करोएके लाउंज एवं अनन्तारा द्वारा ‘सौ साल पहले’ संगीत समारोह का रविवार को आयोजन हुआ। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम बिना ब्रेक के लगातार 13 घण्टे मध्यरात्रि तक मैराथन चला। इस दौरान रफी साहब की सबसे छोटी बेटी याश्मीनजी और दामाद परवेज अहमदजी की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत याश्मीनजी, परवेजजी, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ श्री संतोष बाबू, कॉलेज सेक्रेटरी डॉ श्री अशोक मूंदड़ा, रजत अध्यक्ष श्री प्रवीण टाटिया, कार्यक्रम इंचार्ज श्री गिरी बागड़ी एवं जोशयुला शेखरजी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। मंच पर मंचासीन का सम्मान किया गया और परवेजजी ने रफी साहब की यादों का जिक्र किया।
देश के कोने कोने से आये, देश-विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले कई गायक कलाकार एवं समर्पित पेशेवर और गैर पेशेवर चेन्नई से 66 गायक गायिका कलाकारों ने रफी साहब के युगल गीतों का एक से बढ़कर एक गीतों की लगातार प्रस्तुति दी। युगल गीतों में दो गायक होते हैं, किंतु कई ऐसे भी गीत पेश किए गए जिसमें तीन से पाँच गायक कलाकार एक साथ में थे। लगातार 140 गानों की प्रस्तुति में कहीं भी ब्रेक नहीं था।
कई कलाकार इस अनूठे संगीत समारोह के आयोजन में रफी साहब की बिटिया के सामने प्रस्तुत देकर भावविभोर हो गए। अनेकों कलाकारों का यह ऐसा पहला मौका था कि उनके परिवार के सामने पेश करें।
गायक कलाकारों का कुंभ था, जिसमें उनकी एक दूसरे से पहचान बढ़ी। सुबह से लेकर रात भर तक श्रोता लोग संगीत का लुफ्त उठाने आए। एक से बढ़कर एक युगल गीतों की प्रस्तुति से रफी साहब के सब गानों की यादें ताजा हो गई। सबसे खास बात यह थी कि मेल सिंगर्स कहीं से और फीमेल सिंगर्स किसी और जगह से, अपनी प्रस्तुति से पहले प्रैक्टिस लाऊंज में सभी ने अपना तालमेल बिठाया।
रफी साहब की बिटिया और दामादजी श्री गिरी बागड़ी के आग्रह पर पधारे और पूरे समय तक इस आयोजन की बहुत प्रशंसा की। इस संगीत समारोह की तैयारी पिछले दो महीने से शुरू हो गई। गानों का चयन गायक कलाकारों की उपस्थिति उन गानों के अच्छे ट्रेक पर हुआ। यह एक अनूठा संगीत समारोह था, जिसमें पहली बार 66 गायक कलाकार 140 रफी साहब की युगल ट्रिपल क्वाटेट में लगातार 13 घंटे तक चलने वाला संगीत मेराथन का आयोजन हुआ।
इस यादगार समारोह को अंजाम देने के लिए जोशयुला शेखर एवं गिरी बागड़ी की कड़ी मेहनत दिख रही थी। देवरतन डागा, शशिकांत बाँठिया, विनोद कोठारी, नितिन सौगानी, अशोक कोठारी, महेश दम्मानी एवं अनु केशवन का विशेष सहयोग रहा। पधारे हुए एवं सभी गायक कलाकारों ने इस संगीत समारोह की बहुत ही प्रशंसा की और कहा कि ऐसा जमघट एक से एक बढ़िया गायक कलाकारों को एक साथ, एक ही मंच पर पहले कभी नहीं देखा।
Post a Comment
Post a Comment