तेरापंथ जैन विद्यालय में अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चेन्नई: अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी और अणुव्रत समिति, चेन्नई के सहयोग से तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट ने 29 अक्टूबर 2024 को तेरापंथ जैन विद्यालय में "अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स" कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में सातवीं से नौवीं कक्षा तक के छात्रों को मुनि श्री हेमंतकुमारजी ने संबोधित किया और उन्हें डिजिटल डिटॉक्स के बारे में विस्तार से बताया। मुनिश्री ने छात्रों को स्मार्टफोन, कंप्यूटर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे डिजिटल दुनिया के उपयोग से होने वाले लाभ और हानि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह एक समस्या बन गया है। इसका नकारात्मक प्रभाव छात्रों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास पर पड़ रहा है।
मुनिवर ने छात्रों को ऐसे आसान और प्रभावी तरीके बताए जिनसे वे इस डिजिटल व्यसन से मुक्त होकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। छात्रों ने छोटे संकल्पों द्वारा डिटॉक्स लागू करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन श्री गौतमचंद बोहरा, संयुक्त सचिव डॉ कमलेश नाहर, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया, कोषाध्यक्ष श्री पंकज चोपड़ा और सदस्या श्रीमती उषा आंचलिया उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन महासंवाददाता श्री महावीरचंद गेलडा ने दिया।
Post a Comment
Post a Comment