तेरापंथ जैन विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
चेन्नई : 15 अगस्त 2024 को तेरापंथ जैन विद्यालय साहुकारपेट के प्रांगण में राष्ट्र का 78वॉ स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ शर्मा अध्यक्ष त्रिवेणी ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा झंडारोहण किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती मर्सी जेसिन्ता के स्वागत भाषण के बाद विद्यार्थियों ने तमिल, हिंदी, अंग्रेजी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जोशिले अन्दाज मे अपने विचार प्रकट किये। मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा शत-प्रतिशत प्राप्तांक, शत-प्रतिशत उपस्थिति,10वीं एवं 12वीं कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त एवं विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान की इस कड़ी में शिक्षकों को भी शत-प्रतिशत उपस्थिति, शत-प्रतिशत अंक प्राप्ति एवं शत-प्रतिशत परिणाम में सहयोग हेतु मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। एल के जी से 12वीं तक के शिक्षकों को तीन विभागों में विभक्त कर श्रेष्ठ अध्यापक (तीनो श्रेणी में) एवं सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के नाम की घोषणा महासंवादाता ने की।
अध्यापकों को मुख्य अतिथि एवं ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एवं ट्रस्ट के चेयरमेन श्री गौतमचंद बोहरा ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि का परिचय स्कूल कमेटी संयोजक श्री महेन्द्र आंचलिया ने प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत:प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का सफल संयोजन अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने बडे सुंदर ढंग से किया। कार्यक्रम में मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मेघराज लुणावत, सचिव श्री रेख धोका, सहसचिव डॉ श्री कमलेश नाहर, कोषाध्यक्ष श्री गौतमचंद समदड़िया, पट्टालम स्कूल कमेटी संयोजक श्री प्रमोद गादिया, कार्यसमिति सदस्य श्री विनोद धोका, श्री विनोद डागा, श्री विकास सेठिया, श्री नवीन दरला, श्री गौतमचंद धारीवाल, स्कूल समिती सदस्य श्री विमल बोहरा, श्री राजेन्द्र भंडारी एवं अपना क्लब अध्यक्ष श्री राकेश बोहरा, पट्टालम स्कूल प्रिंसिपल एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्राइमरी हेड श्रीमती अल्का के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Post a Comment
Post a Comment