सोलर प्लांट एवं भवन नवीनीकरण का जैन संस्कार विधि से उद्घाटन
★ तेरापंथ भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में
चेन्नई : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड, साहूकारपेट, चेन्नई के द्वारा तेरापंथ सभा भवन में नवीन सौर ऊर्जा संयंत्र एवं भवन नवीनीकरण का शुक्रवार 12.07.2024 को जैन संस्कार विधि से उद्घाटन हुआ।
प्रातःकाल शुभवेला में नमस्कार महामंत्र से शुभारम्भ संस्कार समारोह प्रारम्भ हुआ। जैन संस्कारक श्री पदमचन्द आंचलिया, श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री हनुमान सुखलेचा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार से उद्घाटन समारोह विधि सम्पादित की। ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड़ ने स्वागत स्वर के साथ अनुदानदाताओं, जैन संस्कारकों, गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। श्री नवनीत सेठिया ने ट्रस्ट बोर्ड द्वारा संघ सेवा में योगभूत बनाने के लिए साधुवाद सम्प्रेषित किया। तेयुप अध्यक्ष श्री संदीप मुथा और जैन संस्कारकों ने ट्रस्ट बोर्ड एवं अनुदानदाताओं को मंगल भावना पत्रक भेट किया।
Post a Comment
Post a Comment