जैन संस्कार विधि : प्रगतिमान प्रयोग

"नूतन कॉम्प्लेक्स शुभारंभ संस्कार"

 चेन्नई : टाडगढ़ निवासी, चेन्नई प्रवासी श्री पूनमचंद, प्रवीण, प्रमोद, प्रदीप, मांडोत के पैरिस-जॉर्ज टाउन स्थित

माण्डोत कॉम्प्लेक्स स्थित रतन ऑप्टिकल्स

का भव्य उद्घाटन शुभारम्भ जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित हुआ।

 नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ संस्कारक श्री पदमचंद आँचलिया , श्री स्वरूप चन्द दाँती एवं श्री हनुमान सुखलेचा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई।


जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी देने के साथ अभातेयुप, तेयुप चेन्नई की ओर से अध्यक्ष श्री संदीप मुथा ने बधाई संप्रेषित करते हुए मांडोत परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया।


इस अवसर पर श्रीमती प्रमिलादेवी मांडोत के साथ परिजन उपस्थित थे। श्री पूनमचंद मांडोत परिवार ने शुभकामनाओं के साथ संस्कारकों का आभार व्यक्त किया।