श्री दिलीप भंसाली अध्यक्ष और श्री राकेश राँका बने मंत्री
◆ तेरापंथी सभा ट्रस्ट, पल्लावरम की नवगठित टीम का शपथग्रहण
पल्लावरम्, चेन्नई : आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री हिमांशुकुमारजी ठाणा 2 के सान्निध्य में बुधवार को श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ट्रस्ट, पल्लावरम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तेरापंथी महासभा तमिलनाडु आंचलिक प्रभारी श्री विमल चिप्पड द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र वाचन के पश्चात 2024-2026 की नवगठित टीम के पदाधिकारीयों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
इसके पूर्व पुर्वाध्यक्ष श्री मांगीलाल पितलिया ने मंच संचालन करते हुए सभी पदाधिकारीयों का परिचय प्रस्तुत किया। शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दिलीप भंसाली ने अपने दो वर्षीय विजन की प्रस्तुति दी।
नवगठित टीम को प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए मुनिश्री हिमांशुकुमार ने कहा कि देव, गुरु, धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा के साथ संघ और संघपति की आराधना करते हुए समाज विकास में सहभागी बने। अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहते हुए तप, त्याग के साथ आध्यात्मिकता का भी विकास करते रहे।
महासभा की ओर से सभा प्रभारी श्री ललित दुगड़ ने बधाइयाँ संप्रेषित की।
नवगठित टीम में
अध्यक्ष- श्री दिलीप भंसाली,
उपाध्यक्ष- श्री किरण गिरिया,
मंत्री- श्री राकेश रांका,
सहमंत्री- श्री विकास धारीवाल,
कोषाध्यक्ष- श्री प्रिंस कटारिया,
संगठन मंत्री- श्री विवेक पितलिया,
निर्वतमान अध्यक्ष- श्री प्रकाश भंसाली
होगें। धन्यवाद ज्ञापन सभा के नवमनोनीत मंत्री राकेश रांका ने दिया। मुनिश्री के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Post a Comment
Post a Comment