केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत का किया अभिनन्दन
★ श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, दिल्ली द्वारा
नई दिल्ली 13-6-2024 : श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के भारत सरकार में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नियुक्त होने पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया, उपाध्यक्ष श्री बाबुलाल दुगड, श्री रणजीत भंसाली, जनसम्पर्क प्रभारी डॉ.धनपत लुनिया एवं अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया आदि ने जैन तेरापंथ समाज व अणुव्रत परिवार की और से हार्दिक बधाइयाँ व शुभ मंगलकामनाएं प्रदान की। श्री सुखराज सेठिया ने जैन धर्म का पटका पहना, पुष्प गुच्छ भेंट किया और भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव एवं आगामी अभिनन्दन समारोह विषयक चर्चा वार्ता की।
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के विहार क्रम की जानकारी दी। मंत्रीजी ने मस्तक झुकाकर अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी को श्रद्धामय प्रणाम निवेदन किया।
विशेष ज्ञातव्य रहे कि इस अवसर पर अणुव्रत पत्रिका भी मंत्रीजी को भेंट की गई। मंत्रीजी ने अणुव्रत दर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अणुव्रत संसदीय मंच से जुडने की उत्सुकता भी जाहिर की।
Post a Comment
Post a Comment