पालघर तेयुप अध्यक्ष के लिए भावेश सिसोदिया का मनोनयन

पालघर! पालघर तेयुप की वार्षिक साधारण सदन सोमवार 10 जून 2024 को रात्री 9 बजे तेरापंथ भवन में आयोजीत की गई।

मंगलाचरण सामुहिक रूप से नमस्कार महामंत्र से किया गया। विजय गीत का संगान दिनेश राठोड़, दिपेश बदामिया ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा द्वारा किया गया । अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रदीप सिंघवी ने सभी का स्वागत करते हुए 1 वर्ष के कार्यकाल में हुए विविध आयोजन में सभी के सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। तेयुप मंत्री जयेश राठौड़ ने वर्ष भर में हुए कार्यक्रमो की जानकारी प्रेषित की। कोषाध्यक्ष ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अध्यक्ष प्रदीप सिंघवी ने अपनी कार्यकारिणी को निरस्त करने की घोषणा की। जिसमे चुनाव अधिकारी राकेश श्रीश्रीमाल ने आगे की कार्यवाही करते हुए अध्यक्ष के लिये संविधान के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष पद के लिए केवल भावेश सिसोदिया के एक ही आवेदन प्राप्त  होने पर आगामी कार्यकाल के लिए भावेश सिसोदिया के नाम की घोषणा की। सभी ने ॐ अर्हम की ध्वनि से अनुमोदन किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावेश सिसोदिया ने बताया अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी मुझे सौपीं है उसका निर्वाहन करने की पुरी कोशिश करूंगा। 

सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा, मंत्री दिनेश राठोड़, महिला मंडल अध्यक्ष्या संगीता चपलोत, सभा उपाध्यक्ष हितेश बदामिया, ज्ञानशाला प्रभारी राकेश श्रीश्रीमाल आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन जयेश राठौड़ ने किया।



 समाचार प्रदाता मिडिया प्रभारी योगेश राठौड