'अमृतम् गुरुशरणम् यात्रा- 2024' के बैनर का अनावरण

मैसूरु : तेयुप द्वारा साध्वीश्री संयमलताजी की प्रेरणा से आगामी 03 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 को आचार्य श्री महाश्रमणजी के 50वें दिक्षा दिवस की पूर्णता पर समायोजित 

'अमृतम् गुरुशरणम् यात्रा- 2024' 

"मैसूरु सूरत मैसूरु" के बैनर का अनावरण साध्वीश्रीजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विक्रम पितलिया, मंत्री जितेंद्र चौपड़ा के साथ अनेकों युवा साथी, समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।