नाहर बंधु एसोसिएशन द्वारा नमन- 10 कार्यक्रम का भव्य आयोजन
★ कवि युवराज जैन, मिट्ठू मिठास, अनिल अवस्थी ने काव्य धारा से बिखेरे रंग
★ प्रतिभाशाली छात्रों एवं तपस्वियों का किया गया बहुमान
चेन्नई : नाहर बंधु एसोसिएशन का वार्षिक स्नेह मिलन कार्यक्रम नमन-10 श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन साहूकारपेट में रविवार को आयोजित हुआ। प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक गतिशील इस आयोजन की मंगल शुरुआत वीतराग प्रभु एवं नाहर कुलदेवी माताजी के भक्ति भजन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मुंबई से पधारे कविराज श्री युगराज जैन ने बड़ी सरस एवं मार्मिक काव्य प्रस्तुतियों के द्वारा पारिवारिक रिश्तों में सोहार्द एवं बुजुर्गों के सम्मान की प्रेरणा दी।
अध्यक्ष श्री हंसराज नाहर ने सभी का स्वागत किया और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में "मेरा गांव - मेरा गौरव” केंद्रीय विषय था, जिसके अंतर्गत नाहर बंधुवर ने अपने राजस्थान के मूल गांव के इतिहास एवं प्रगतिशील विकास पर रोचक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। महाराणा प्रताप स्मारक, प्राचीन एवं प्रख्यात जैन मंदिर, नागौर में नाहर कुलदेवी मंदिर, कई रमणीय स्थल एवं गांव की संस्कृति के बारे में बहुत ही सुंदर तरीके से चित्रित किया गया।
संस्कार रस कवि मिट्ठू मिठास एवं उनके साथी कवि श्री अनिल अवस्थी ने सामाजिक पारिवारिक विषयों पर एवं हास्य व्यंग भरी काव्य प्रस्तुति दी।
★ प्रतिभाशालियों का सम्मान
कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों का, आठ उपवास से अधिक की तपस्वियों का एवं नए प्रोफेशनल्स का सम्मान किया गया। लगभग 500 से ऊपर की उपस्थिति में चेन्नई में प्रवासित नाहर बंधुगण के साथ उदयपुर प्रवासित अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती संध्या नाहर एवं सिंधनुर और बेंगलुरु से पधारे नाहर पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे, जिनका स्वागत-सम्मान उपाध्यक्ष श्री सोमचंद नाहर एवं कोषाध्यक्ष श्री एम. गौतमचंद नाहर ने किया ।
कार्यक्रम के संयोजक श्री जे. दिनेश नाहर एवं एम. हेमंत नाहर थे। संगठन के महामंत्री डॉ कमलेश नाहर ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री तनसुखलाल नाहर, श्री के राजेश नाहर, श्री डी भरत नाहर, श्री पी अशोक नाहर, श्री गुलाब नाहर, एच प्रवीण नाहर एवं अन्य नाहर बंधुगण का सराहनीय सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन सहसचिव श्री एन संजय नाहर ने किया।
Post a Comment
Post a Comment