ब्यावर यूथ एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
★ अध्यक्ष राकेश लालवानी, सचिव आकाश जैन के साथ टीम ने ली शपथ
चेन्नई : ब्यावर यूथ एसोसिएशन (BYA) के तत्वावधान में रविवार सायं एग्मोर स्थित एम्बेसडर पल्लवा होटल में 14वॉ स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया।
नवकार महामंत्र व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई। मुख्य अतिथियों ब्यावर एसोसिएशन के अजीत सा गोठी, अजय सा नाहर एवम् गजेंदर सा सेठिया के कर कमलों से नयी कार्यकारिणी समिति ने शपथ ग्रहण की।
पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश नाहर ने स्वागत भाषण में पिछले वर्ष सहयोग देने के लिए सभी का आभार जताया, पूर्व सचिव श्रेणिक बोथरा ने एसोसिएशन के कार्यों के लेखा झोका वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया। अजीत सा गोठी ने नवनिवर्चित अध्यक्ष राकेश लालवानी को तिलक एवम् साफ़ा पहनाकर अध्यक्ष पद पर स्थापित किया। इसके बाद राकेश लालवानी ने नयी कार्यकारणी समिति के सदस्यों को तिलक लगाकर पदभार ग्रहण करवाया। ब्यावर एसोसिएशन के अजय नाहर ने नयी कार्यकारणी समिति में राकेश लालवानी के अलावा आकाश जैन को सचिव, सुमित भिड़कचा उपाध्यक्ष, प्रशांत आंचलिया सहसचिव, विकास कोठारी कोषाध्यक्ष, कमलेश कोठारी- एडवाइज़र, अर्पित कोठारी- मनोरंजन, पवनेश खींचा लॉन्ग टूर, एकता आंचलिया को लेडीज विंग, मनीष रांका- एचआरडी, विनोद गैलाडा- ग्रीटर, प्रवीण सपना सेठिया- सांस्कृतिक, श्रेणिक बोथरा- खेलकुद, प्रियंका कवाड़िया- एडिटोरियल, सुमन कटारिया- अटेंडेंस, वरुण मुथा को जूनियर विंग के रूप में पद की शपथ दिलाई गई।
ब्यावर एसोसिएशन परिजनों के बच्चो ने धमाकेदार नृत्य पेश किया।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद ग्रुप गेम्स का कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में BYA एंटरटेनमेंट कमिटी के सदस्यों का स्पेशल डांस व विशेष योगदान रहा।
श्री राकेश ललवानी अध्यक्ष ने इस वर्ष 2024-2025 के लिए बियोंड बाउंड्री थीम रखी। पूरा कार्यक्रम चुनावी माहौल को ध्यान में रखते हुए सभी पॉलिटिकल व्यक्तियों की टिप्पणियों के साथ पेशकश किया गया।
सफल समायोजन के लिए पूर्व अध्यक्ष गण का विशेष आभार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश, सारिका, परी कोठारी, प्रवीण सपना सेठिया, प्रिया बिडक्चिया, सोनिका कोठारी, विकास कोठारी, युग इत्यादि का विशेष सहयोग रहा। अंत में सचिव श्री आकाश जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री राजकुमार कोठरी अध्यक्ष ब्यावर एसोसिएशन का संदेश भी पढ़ा गया। यह विज्ञप्ति श्री अजय नाहर द्वारा दी गई।
Post a Comment
Post a Comment