श्री प्यारेलाल पितलिया बने अध्यक्ष और श्री गौतमचन्द कांकरिया मंत्री
★ श्री जैन महासंघ की त्रिवर्षीय टीम का हुआ मनोनयन
चेन्नई : श्री जैन महासंघ, चेन्नई की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में हुआ। नमस्कार महामंत्र सामुहिक स्मरण के बाद राजेन्द्र भण्डारी के मंगलाचरण के साथ कार्यवाही प्रारम्भ हुई।
अध्यक्ष श्री राजकुमार बडजात्या ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए, गत तीन वर्षों में पदाधिकारियों, समिति सदस्यों के साथ समस्त जैन समाज के मिले अतुलनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। तेरापंथ सभा की और से सभाध्यक्ष उगमराज सांड ने स्वागत अभिनन्दन किया। महामंत्री सुरेश कागरेचा ने वर्ष भर के कार्यों की जानकारी सदन को दी।
तत्पश्चात सदन में आगामी त्रिवर्षीय टीम के लिए श्री पन्नालाल सिंघवी ने सदन में चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की। सर्वसम्मति से श्री प्यारेलाल पितलिया को आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उसके बाद अन्य पदाधिकारी में
उपाध्यक्ष- डॉ ज्ञान जैन, महावीर सिसोदिया, कमलकुमार तोलीया, विमल चिप्पड़,
महामंत्री- गौतमचन्द कांकरिया,
मंत्री- उगमराज सांड, उत्तमकुमार भंसाली, राकेश कुमार कोठारी, सुनीलकुमार काला,
कोषाध्यक्ष- कैलाश कोठारी,
सहकोषाध्यक्ष- महावीर फोलामुथा, सुरेश डुंगरवाल, सरोज कुमार जैन, मनोहर लाल हीरण,
महिला समिति संयोजिका- श्रीमती कमला मेहता, श्रीमती लता पारख, सुश्री रमीला जैन, श्रीमती संगीता चण्डालिया का मनोनयन किया गया।
नवमनोनीत अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया ने आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद के लिए जो उन्हें दायित्व सौंपा है, उसे सभी के विश्वास एवं सहयोग से महासंघ के कार्यों को प्रगति के पायदान पर बढ़ाने का संकल्प लिया। तेरापंथ सभा मंत्री श्री अशोक खतंग ने आभार व्यक्त किया। तेरापंथ सभा की ओर से साहुकारपेट ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड़ ने नवमनोनीत टीम को बधाई देते हुए, शुभेच्छा प्रकट की। इस वार्षिक साधारण सदन की आयोजन में तेरापंथ सभा सदस्यों का महनीय सहयोग रहा। साधारण सदन का सफल संचालन महामंत्री सुरेश कागरेचा ने किया। कार्यवाही सम्पन्नता के बाद नवमनोनीत टीम ने शहर में विराजित चारित्र आत्माओं के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
Post a Comment
Post a Comment