तेरापंथ जैन विद्यालय पट्‌टालम में मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

★ टीजेवी और एटीडीसी के सयुक्त तत्वावधान में

पट्टालम, चेन्नई 28.11.2023 : तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम (टीजेवी) के प्रांगण में प्रातः तेरापंथ एजूकेशनल एण्ड मेडीकल ट्रस्ट एवं तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा संचालित आचार्य श्री तुलसी डाइग्नोसिस सेंटर (एटीडीसी) के सयुक्त तत्वावधान में विद्यालय की सिल्बर जुबली वर्ष के सुअवसर पर सघन स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 


 मेगा हैल्थ चैकअप कैंप का शुभारम्भ ईश वंदना से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय चेयरमैन श्री एम जी बोहरा ने इस शिविर के फायदे छात्रों एवं शिक्षकों को समझाये। प्रधानाचार्या श्रीमती आशा क्रिस्टी ने स्वागत भाषण दिया। सिल्बर जुबली समिति के मुख्य संयोजक श्री माणकचंद डोसी ने अपने मूल्यवान शब्द अर्पित किये व शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। तेयुप अध्यक्ष श्री दिलीप गेलेडा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मेडिकल समिति संयोजक श्री विकास सेठिया, तेयुप सहमंत्री श्री सुनील मुथा एवं प्रतीप सुराना की भूमिका बेहद सराहनीय रही।


इंडिया विशन आई हॉस्पिटल की तरफ से 575 छात्रो एवं शिक्षको की नेत्र जाँच की गई। छात्रों व शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। करपागम दंत चिकित्सालय के द्वारा 980 छात्र एवं शिक्षको की दंत चिकित्सा की गई। ईसीजी के साथ-साथ रक्त की बहुमूल्य जाँच भी की गई।

तेयुप सदैव से सामाजिक सेवाओं में अग्रणी रहा है। बढ़चढ़ कर समाज को सेवाएं प्रदान करता रहा है। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन श्री एमजी बोहरा, ज्वाइन सेकेट्री श्री कमलेश नाहर, महासंवाददाता श्री संजय भंसाली, कोषाध्यक्ष श्री गौतमचंद समदरिया, तेयुप मंत्री श्री कोमल डागा, श्री अशोकजी लूणावत, श्री निर्मल छाजेड़, श्री दिनेश बाफना, श्रीकांत चौरडिया, श्री अमित बोहरा इत्यादि अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।