चेन्नई- ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन मे मंगलभावना समारोह का सफल आयोजन

★ शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ने चातुर्मासिक प्रवास को बताया साताकारी

★ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, गणमान्यजनों ने समर्पित की भावाजंलि

ट्रिप्लीकेन, चैन्नई 26.11.2023 :  युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या शासनश्री साध्वीश्री शिवमालाजी ठाणा 4 के चातुुर्मासिक परिसम्पन्नता पर विदाई एवं मंगल भावना समारोह ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन मे समायोजित हुआ।

इस आयोजन मे तेरापंथ धर्मसंघ की विविध स्थानीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण, केन्द्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुये। ट्रिप्लीकेन संभागीय श्रावक श्राविकाएँ, हरियाणा से दर्शन-सेवार्थ पधारे हुये साध्वीश्री रत्नप्रभाजी के संसारपक्षीय भाई व उनका परिवार एवं अनेक उपनगरीय श्रद्धालु श्रावक श्राविकाएँ उपरोक्त आयोजन मे सम्मिलित हुये।


ट्रिप्लीकेन ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयों द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट के प्रबन्धक न्यासी श्री सुरेशकुमार संचेती ने स्वागतीय भाषण के साथ साध्वीवृंद के निरामय स्वास्थ्य एवं आगामी निर्विघ्न विहार के प्रति मंगलकामना अभिव्यक्त की।

ट्रस्ट के मंत्री श्री विजयकुमार गेलड़ा ने आचार्यश्री की असीम अनुकम्पा सहेतुक आभार-ज्ञापन किया। चातुर्मास्य आयोजनों मे साध्वीवृंद के इंगित की अवहेलना एवं अविनय आशातना के लिये ट्रस्ट की ओर से खमत खामणा एवं संपूर्ण श्रावक समाज से व्यवस्था उपलब्धता में हुई त्रुटियों के लिए क्षमायाचना की। चातुर्मास उपरान्त निर्विघ्न विहार यात्रा, निरामय स्वास्थ्य एवं निर्बाध संयम साधना की अनंतमय मंगलभावना अभिव्यक्त की।

ट्रिप्लीकेन तेरापंथ महिला वर्ग ने सुमधुर विदाई गीत का संगान किया। ज्ञानशाला बालक-बालिकाओं ने रोचक एवं हृदयस्पर्षी परिसंवाद प्रस्तुत किया।

 साध्वीश्री रत्नप्रभाजी एवं साध्वीश्री अर्हमप्रभाजी ने सुमधुर गीतिका एवं प्रेरक वक्तव्य के द्वारा संपूर्ण श्रावक समाज को तेरापंथ भवन मे धार्मिक गतिविधियाँ अक्षुण्ण बनाए रखने की प्रेरणा दी तथा चातुुर्मासिक सफलता मे श्रावक समाज द्वारा मिले अप्रमत्त सहयोग व दायित्व निर्वहन की प्रशंसा की। तपस्विनी साध्वीश्री अमितरेखाजी ने अपने उद्बोधन में युवाओं की निष्काम सेवा-समर्पण भावना व महिलाओं की जागृत सहभागिता के लिए साधुवाद दिया।आपने तेरापंथ भवन को साताकारी होने का विशेष जिक्र किया।

 तेरापंथी सभा सहमंत्री श्री देवीलाल हिरण, उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र खंटेड, तेरापंथ युवक परिषद् उपाध्यक्ष श्री संदीप मुथा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया, उपासक श्रेणी से श्री धनराज मालु , तुलसी संगीत मंडल से श्री मदनलाल मर्लेचा ने वक्तव्य एवं स्वर लहरियों सें अपनी मंगल भावनाएँ अभिव्यक्त की।

 इस आयोजन का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा ट्रिप्लीकेन तेरापंथ महिलाओं की ओर से प्रस्तुत तेरापंथ न्युज चेनल की आकर्षक भुमिका। चातुर्मास में समायोजित विविध कार्यक्रमों को माॅल की उपमा से सुशोभित कर महानुभावों की एकाग्रता और स्थिरता बनाए रखी। सभी ने इस रोचक पेशकश की प्रशंसा की। टीवी एंकरिंग मे श्रीमती सारिका मर्लेचा एवं श्रीमती अंजु बांठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अध्यक्ष, मंत्री, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमती आशा कटारिया एवं श्रीमती भावना चोरडिया से साक्षात्कार भी किया। दोनो बहिनो का सफल संचालन मे अथक परिश्रम परिलक्षित हुआ।


अग्रणी शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ने इस चातुर्मास को अनुपम चातुर्मास बतलाया। आप ने गुरुदेव के आदेशानुसार चातुर्मास की सफलतापूर्वक संपन्नता पर संतोष व्यक्त किया। अपनी सहवर्तिनी साध्वीवृंद के विनम्र व्यवहार और आदरात्मक सहयोग हेतु शुभाशंसा व्यक्त की। इस चातुर्मास में सभी साध्वीवृंद के विविध तपस्या का क्रम, जैैसे वर्षीतप, एकांतर, बेले-तेले का नियमित तप अनुष्ठान निर्बाध रूप से गतिमान रहा। साध्वीश्रीजी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेशकुमार संचेती की सेवा-समर्पण भावना, मंत्री श्री विजयकुमार गेलड़ा के दायित्व निर्वहन बोध एवं अप्रमत्त संघनिष्ठ उद्यमशीलता का विशेष उल्लेख किया। विविध आयोजनों के सफलतापूर्वक संचालन में एवं गोचरी विहार सेवा में योगदान स्वरुप श्री स्नेहदीप बांठिया, दीपक कात्रेला, राजेश लुंकड, अशोक लुंकड, राजेश बोहरा, किशन भंसाली, सुरेन्द्र  बांठिया आदि युवकों की सहभागिता का उल्लेख कर सभी के प्रति मंगलकामना अभिव्यक्त की।

कार्यक्रम का कुशल संचालन भूतपूर्व अध्यक्ष एवं प्रखर वक्ता श्री गौतमचन्द सेठिया ने किया। यह समाचार ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट के मंत्री श्री विजयकुमार गेलड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिये।