श्री विमल चिप्पड़ प्रबंधन्यासी और गौतमचन्द धारीवाल बने मंत्री
◆ तेरापंथ सभा ट्रस्ट बोर्ड की नवगठित टीम का हुआ शपथग्रहण
◆ जैन संस्कार विधि से हुई शपथ विधि
साहुकारपेट, चेन्नई 15.10.2023 : साध्वी लावण्यश्री के सान्निध्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड, साहुकारपेट चेन्नई के सत्र 2023-2025 की नवगठित टीम का शपथग्रहण समारोह समायोजित हुआ।
साध्वीश्रीजी के नवरात्रि अनुष्ठान के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ। तेरापंथ सभा मंत्री अशोक खतंग ने नव मनोनीत टीम का अनुठे अन्दाज में परिचय प्रस्तुत किया। पुर्व प्रबंधन्यासी सुरेश नाहर ने नवमनोनीत प्रबंधन्यासी विमल चिप्पड़ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री विमल चिप्पड़ ने पदाधिकारियों एवं सम्पूर्ण टीम को शपथ दिलाई। जैन संस्कारक स्वरूप चन्द दाँती ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ शपथ विधि परिसम्पन्न करवाई। सहयोगी संस्कारक हनुमान सुखलेचा, तेयुप उपाध्यक्ष सन्दीप मुथा, मंत्री कोमल डागा ने सम्पूर्ण टीम को तिलक लगाकर मौली बांधी। नवगठित टीम को साध्वीश्री के सान्निध्य में मंगल भावना पत्रक प्रदान किया।
इससे पूर्व पिछले रविवार को पन्दह ट्रस्टियों का चयन हुआ था, जिन्होंने सर्वसम्मति से श्री विमल चिप्पड़ को प्रबंधन्यासी के रूप में चयन किया। उन्होंने अपनी टीम में निम्नलिखित ट्रस्ट बोर्ड सदस्यों को पदाधिकारी, व्यवस्थापक एवं अन्य टीमों में शयन किया -
श्री विमल चिप्पड़ - प्रबन्धन्यासी
श्री गौतमचन्द धारीवाल - मंत्री
श्री प्रवीण कुमार बाबेल - सहमंत्री
श्री अनिल लुणावत - कोषाध्यक्ष
- भवन व्यवस्थापक -
श्री तरुण दुगड़
श्री चंद्रेश चिप्पड़
श्री गौतमचंद आच्छा
श्री नरेंद्र भंडारी
चयनित ट्रस्टीगण :
श्री अशोक कुमार डागा
श्री बाबूलाल डुंगरवाल C.
श्री धरमीचंद छल्लाणी
श्री गौतम चंद जे. सेठिया
श्री महेंद्र कुमार J. B. मांडोत
श्री राजेंद्र भंडारी
श्री तनसुखलाल नाहर
श्री विनोद डागा
श्री विनोद डांगरा
संरक्षक :
श्री धनराज धारीवाल
श्री इंदरचंद डूंगरवाल
श्री प्यारेलाल पितलिया
परामर्शक :
श्री अमरचंद लुंकड़
श्री धर्मचंद लुंकड़
श्री जयंतीलाल सुराणा
श्री मंगलचंद डूंगरवाल
श्री पुखराज बड़ोला
श्री रमेशचंद्र बोहरा
श्री सुरेश नाहर
विशेष आमंत्रित सदस्य :
श्री उगमराज सांड
श्री देवराज आच्छा
श्री मूलचंद रांका
श्री मुकेश बाफना
श्री अशोक कुमार खतंग
श्री जसवंतमल डूंगरवाल
श्री दिलीप कुमार मुणोत
श्री संपत कुमार चोरडिया
श्री माणकचंद बोथरा मुथा
श्री विजयराज कटारिया
श्री सुभाष मरलेचा
श्री ललित दूगड
साध्वी लावण्यश्री ने नवगठित टीम को आध्यात्मिक मंगलकामना प्रकट करते हुए मंगल पाठ के साथ शपथ समारोह सम्पन्न हुआ। सभी टीम ने ट्रिप्लीकेन तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी शिवमालाजी ठाणा 4 के दर्शन कर मंगल आशीर्वाद एवं पावन पाथेय ग्रहण किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती
Post a Comment
Post a Comment