ब्यावर एसोसिएशन ट्रस्ट मद्रास द्वारा अनुराधा पौडवाल शो का आयोजन 28 अक्टूबर को
चेन्नई : स्थानीय ब्यावर एसोसिएशन ट्रस्ट मद्रास के तत्वावधान में 28 अक्टूबर को एसएस खेतपालिया फाउंडेशन द्वारा अनुराधा पौडवाल लाइव शो का आयोजन श्री मुथा वेंकट सुब्बाराव कंसर्ट हॉल, लेडी अंडल कैंपस, चेतपेट में किया जा रहा है। ट्रस्ट सचिव अजय नाहर ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के दानदाताओं सदस्यों तथा उनके परिवारों के लिए किया जा रहा है और आयोजन से प्राप्त संपूर्ण आय को चैरिटी कार्यों में दान दे दिया जाएगा। ज्ञात रहे संस्था छात्रवृति का कार्य एवं जीवन ज्योति मासिक पेंशन आर्थिक रूप से सधर्मी भाइयों के लिए कार्यरत है।
अध्यक्ष श्री राजकुमार कोठारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में ट्रस्ट के अलावा कई बड़ी कंपनियां, सामाजिक संस्थाएं एवं समितियो ने कार्यक्रम का प्रायोजक बन प्रोत्साहन किया है- जिनमें से प्रमुख कंपनियों में से एएमएस बुलियन, सुस्वानी ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड, एमआई लाइफस्टाइल मार्केटिंग, ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, सुभाषचंद रांका, आर बी गोठी ग्रुप प्रमुख है। इन प्रमुख प्रायोजकों के अलावा प्रायोजक वर्ग की अनेक श्रेणियां बनाई गई है, जिनमें से प्रमुख श्रेणियो में गोल्डन प्रायोजको में चंद्रकला जीएम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट, मेडिसेल्स ग्रुप, जेसीएस ज्वेलरी, महावीर इलेक्ट्रिक एजेंसी, ब्लैक गोल्ड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, रिखबचंद बोहरा एवं अरिहंत फाउंडेशन प्रमुख है। इसके साथ ही सिल्वर प्रायोजक श्रेणियो में प्रकाश जी बोहरा रेमंड शॉप, मानसरोवर होंडा, सोहन कंवर मांगीलाल तातेड चैरिटेबल ट्रस्ट, फुचुरा पार्टनर्स, एजीएल बचावत समुह, श्री जैन सहायक समिति, कमला कंवर कांकरिया चैरिटेबल ट्रस्ट, भगवान महावीर जैन सहायक समिति है। इसके साथ ही प्रायोजकों की अन्य श्रेणियां में लुकंड इवेंट्स एंड डेकोर, स्पिन शॉट स्टोरीज, हाईवफाइ इंडिया, जैन ट्रेवल्स, हिसारिया ब्रदर्स, तथा जे रंजीत ज्वेलर्स प्रमुख है। चेयरमैन श्री सुरेश लूनावत ने बताया कि सभी प्रायोजको द्वारा कार्यक्रम के लाइव शो के लिए अभी से जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
कार्यक्रम के मार्गदर्शक श्री सुभाषजी रांका, सहचेयरमैन अजितजी गोठी, कोषाध्यक्ष राजेश बोहरा, गजेंद्र सेठिया, कमलेश कोठरी, सुनील रांका, नीलम लोढ़ा, आकाश, रेखा नाहर, स्रेनिक बोथरा तथा ब्यावर यूथ एसोसिएशन की पूरी टीम कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों में जुटी हुई है।
समाचार साभार : अजय नाहर
Post a Comment
Post a Comment