जैन कवि संगम के अध्यक्ष बने श्री एम जी बोहरा
चेन्नई : करीब 2 वर्ष पूर्व स्थापित जैन कवि संगम तमिलनाडु के नए अध्यक्ष के रूप में CA एम जी बोहरा को मनोनीत किया गया। श्री एम जी बोहरा वर्तमान में तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन हैं तथा उनके दो काव्य संकलन “उभरते आखर” एवं “दरिया दोहों का” भी प्रकाशित हो चुके हैं।
हाल ही में मंच की मासिक काव्य गोष्ठी में सर्वसम्मति से
अध्यक्ष : एम जी बोहरा
उपाध्यक्ष : श्री केवल कोठारी और सज्जनसिंह जैन
मंत्री : श्री अमित मरडिया
सहमंत्री : श्री राजेश सुराणा
कोषाध्यक्ष : श्रीमती पमिता खींचा
को मनोनीत किया गया।
राखी के अवसर पर सभी कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। सचिव अमित मरडिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समाचार साभार : राजेश सुराणा
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment