श्रीमती लता पारख बनी तेरापंथ महिला मण्डल, चेन्नई की अध्यक्षा


साध्वी लावण्यश्री ने झाड़ू की तरह मिलझूल कर कार्य करने की दी प्रेरणा 

चेन्नई : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई का 57 वां वार्षिक अधिवेशन 12.07.2023, बुधवार को तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।


अधिवेशन से पूर्व साध्वी लावण्यश्रीजी के मुखारविंद से मंगल पाठ का श्रवण किया। साध्वीश्री ने फरमाया कि महिला मंडल में सबको साथ लेकर चलना है, शक्ति का नियोजन करना है। सभी बहनें देव, गुरु, धर्म के प्रति श्रद्धा रखें। गुरु इंगित की आराधना करें। सबके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें। साध्वीश्रीजी ने विशेष प्रेरणा पाथेय में फरमाया की बहनें झाड़ू की तरह एक साथ बंधकर रहे, तिनके की तरह बिखर कर ना रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्षा के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना की।
साध्वी श्री सिद्धांतश्री एवं साध्वी श्री दर्शितप्रभा ने सदन को संबोधित करते हुए सभी बहनों को धर्म संघ के प्रति समर्पित रह, एक दूसरों के सहयोगी बनकर महिला मंडल को ऊँचाइयां प्रदान करने का आह्वान किया।

अधिवेशन का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान हुआ। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दीपा पारख ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपने अध्यक्षीय काल में हुए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी एवं पूरी टीम के प्रति दो वर्ष में मिले हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्षा अल्का खटेड ने गत  साधारण सदन की कार्यवाही का वाचन किया। निवर्तमान अध्यक्षा शांति दुधोडिया ने संविधान का वाचन किया। कन्या मंडल प्रतिवेदन की प्रस्तुति एवं अपने भाव अभिव्यक्ति कन्या मंडल संयोजिका भवि बाफना ने दी। मंत्री रीमा सिंघवी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से दो वर्ष के मंत्री प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष हेमलता नाहर ने वर्ष 2022-2023 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सदन द्वारा पारित किया गया।

◆ कार्यकर्ताओं का सम्मान
दो वर्षीय कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए महिला मंडल की पूरी टीम का प्रोत्साहन हेतु सम्मान किया गया। सभा भवन के कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, सभी का सम्मान किया गया। सम्मान सत्र का संचालन सहमंत्री कंचन भंडारी ने किया।

◆ नये अध्यक्ष की घोषणा
दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी, निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती शांति दूधोडिया एवं उनके सहयोगी के रुप में परामर्शक सूरज मुथा ने चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की। श्रीमती शांति दुधोडिया ने चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए कहा कि अध्यक्षा पद के लिए एकमात्र प्राप्त नामांकन पत्र के आधार पर आगामी वर्ष 2023 - 2025 के लिए मनाव द्वारा श्रीमती लता पारख को नवीन अध्यक्षा घोषित किया। आपने अध्यक्षा पुष्पा हिरण, मंत्री रीमा सिंघवी के सफलतम कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्षा के प्रति मंगलकामनाएं संप्रेषित करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

◆ यश्विता बांठिया को बनाया कन्या मंडल संयोजिका
 अधिवेशन के दौरान आगामी दो वर्षों 2023-2025 के लिए मनाव द्वारा यश्विता बांठिया को कन्या मंडल संयोजिका घोषित किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा एवं कन्या मंडल संयोजिका को ढेरों बधाइयाँ संप्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।

◆ केशरिया परिधान के विश्वास पर खरा उतरने की करुगीं कोशिश
 नवनिर्वाचित अध्यक्षा लता पारख ने अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए परम् पूज्य गुरुदेव एवं साध्वीश्रीजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। आपने कहा कि केशरिया परिधान ने मुझे जिस विश्वास से यह दायित्व सौंपा है, उसे मैं आप सबके सहयोग से खरा उतरने की पूर्ण कोशिश करुगीं।


◆ शुभकामनाओं का क्रम
शुभकामना के क्रम में अभातेममं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती दीपा पारख, चेन्नई सभा के अध्यक्ष श्री उगमराज सांड, मंत्री श्री अशोक खतंग, साहूकारपेट ट्रस्ट बोर्ड के मंत्री श्री राजेंद्र भंडारी, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री दिलीप गेलड़ा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया, जेटीएन से श्री गौतम समदरिया, ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट बोर्ड के प्रबन्धन्यासी श्री सुरेश संचेती, अभातेयुप जेटीएन से श्री स्वरूप चन्द दाँती, निवर्तमान कन्या मंडल संयोजिका भवि बाफना इत्यादि ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा को बधाइयाँ संप्रेषित की एवं अध्यक्षा पुष्पा हिरण, मंत्री रीमा सिंघवी और टीम के दो वर्षीय कार्यकाल के कार्य की सराहना करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा करतें हुए निवर्तमान अध्यक्षा पुष्पा हिरण एवं नवनिर्वाचित अध्यक्षा लता पारख का शाल्यार्पण द्वारा सम्मान किया। इस अवसर पर माधावरम् तेरापंथ ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी श्री घीसूलाल बोहरा, चेन्नई सभा सहमंत्री श्री देवीलाल हिरण, तेयुप मंत्री श्री कोमल डागा, श्री रमेश परमार, श्री अनिल सेठिया ओसवाल गार्डन के मंत्री श्री कमलेश सिंघवी एवं श्री विशाल हिरण, श्री हार्दिक सिंघवी उपस्थित थे।
मंत्री रीमा सिंघवी ने अधिवेशन का कुशल संचालन करते हुए निवर्तमान अध्यक्षा पुष्पा हिरण को एवं नवनिर्वाचित अध्यक्षा लता पारख को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ संप्रेषित की। साध्वीश्रीजी के मंगल पाठ से अधिवेशन सानन्द संपन्न हुआ।

◆ शासनश्री साध्वी शिवमाला का पाया पाथेय
अधिवेशन के पश्चात ट्रिप्लीकेन में विराजित शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ठाणा 4 के दर्शन सेवा का लाभ लिया। साध्वीश्री शिवमालाजी ने प्रेरणा पाथेय में फरमाया कि चेन्नई महिला मंडल सशक्त महिला मंडल है, सभी मिलजुल कर काम करे। एकता का परिचय देते हुए महिला मंडल की गरिमा को बनाए रखें। अधिवेशन के दौरान सभी पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्य का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अधिवेशन में अनेक क्षेत्र से संयोजिका बहनें, साधारण सदस्या आदि की सराहनीय उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री कंचन भंडारी ने किया।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647