तेरापंथ युवक परिषद्, सूरत द्वारा 2 दिन में 4 नेत्रदान करवाएं
स्व. श्रीमती पानीबाई |
1. स्व.श्रीमती पानीबाई स्व. सोहनलाल शाह उम्र 86 वर्ष प्रेरणा- विकास मांडोत, कमलेश भटेवरा
2. स्व. श्रीमती रेशमीदेवी स्व. केसरीमलजी कंकू चोपड़ा उम्र- 88 वर्ष प्रेरणा- गौतम बाफना, मुकेश पालगोता, कांतिलाल संकलेचा
3. श्रीमती रत्नीदेवी कुंडलियां उम्र - 97 वर्ष, प्रेरणा- शैलेंद्र चोपड़ा,
4. अनमोल कोठारी, उम्र- 28 वर्ष, सहमति- अजीत कुमार कोठारी (पिता)
स्व. अनमोल कोठारी |
सभी का नेत्रदान पारिवारिक सहमति के द्वारा किया गया और तेरापंथ युवक परिषद् नेत्रदान टीम ने अच्छा प्रयास किया। तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष श्री सचिन चंडालिया द्वारा जानकारी दी गई कि तेरापंथ युवक परिषद्, सूरत नेत्रदान के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहा है और 2 दिन में 4 नेत्रदान द्वारा 8 जरूरतमंद लोगों को रोशनी प्राप्त होगी। लोक दृष्टि आई बैंक के द्वारा नेत्रदान लिया गया।
समाचार साभार : अभिनन्दन गादीया
श्रीमती रेशमीदेवी स्व. केसरीमलजी कंकु चौपड़ा |
You can also send your news here for publication.
Post a Comment
Post a Comment