अप्रमत्त पुरुषार्थ के धनी आचार्य महाश्रमण : शासनश्री साध्वी शिवमाला
★ साध्वीवृन्द का चेन्नई महानगर सीमा प्रवेश
◆ ट्रिप्लीकेन तेरापंथ सभा भवन में होगा आगामी चातुर्मास
ताम्बरम्, चेन्नई 30.04.2023 : आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ठाणा 4 का चेन्नई महानगर सीमा में भव्य प्रवेश हुआ। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन के तत्वावधान में स्वागत जुलुस जुहारी सिमेन्ट स्टोक यार्ड, मुडिचूर रोड, ताम्बरम से शुरू हुआ। जुलुस में अनेको क्षेत्रों से भाई-बहिनों ने, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकत्ताओं तथा ज्ञानशाला के बालक/बालिकाओं ने हर्षोल्लस के साथ हिस्सा लिया। उद्घोष एवं जयकारों के साथ जुलुस गतिमान होते हुए प्रात: 9.20 बजे कोने कृष्णा रेड्डियार मण्डपम (Kone krishna Reddiyar Mandapam), वेस्ट ताम्बरम् में पहुंचकर धर्मसभा में परिणत हुआ।
भगवान महावीर कैवल्यज्ञान कल्याणक, आचार्य श्री महाश्रमण का 62वॉ जन्मोत्सव व 14वॉ पटोत्सव एवं महानगर में सीमा प्रवेश सलक्ष्य स्वागत अभिनंदन समारोह इन बहुआयामी कार्यक्रमों को समाहित करते हुए समारोह का समायोजन हुआ। मुख्य अतिथि एवं मुख्यवक्ता श्री बी एल आच्छा विशिष्ट साहित्यकार की उपस्थिति आयोजन का आकर्षण बिन्दु रहा।
मुख्यवक्ता श्री आच्छा ने अपने प्रखर वक्तव्य में साध्वीवृन्द का स्वागत अभिनन्दन करते हुए आचार्य श्री महाश्रमण की विशेषताओं का मुल्यांकन कर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ने अपने प्रेरणा पाथेय में आचार्यश्री महाश्रमणजी की अभ्यर्थना कर उनके निरामय स्वास्थ्य की मंगल कामना की। आपने आगे फरमाया कि आचार्य श्री महाश्रमणजी पूर्ववर्ती आचार्यों की कसौटी पर अपने अप्रमत्त पुरुषार्थ, विनयभाव एवं प्रखर संयम साधना से अपना आध्यात्मिक विकास करते हुए आचार्य पद के सर्वोच्च स्थान पर आज से 14 वर्ष पूर्व पदासीन हुए। साध्वी श्री अमितरेखाजी ने अभ्यर्थना के स्वर मुखरित कर धर्मसभा को जमीकन्द के प्रत्याख्यान का संकल्प करवाया। साध्वी श्री अर्हम् प्रभाजी, साध्वी रत्नप्रभाजी ने गुरुदेव की अभ्यर्थना में संगीत स्वर लहरी से अभिव्यक्ति दी। तेरापंथ धर्मसंघ की केन्द्रिय संस्था अभातेयुप उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा, कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, तेरापंथी महासभा उपासक शिविर संयोजक श्री जयंतीलाल सुराणा, कार्यसमिति सदस्य और तेरापंथ ट्रस्ट, साहूकारपेट के प्रबन्धन्यासी श्री विमल चिप्पड़ ने अभिव्यक्ति के स्वर प्रस्तुत किये। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री उगमराज सांड, तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग सदस्य एवं तेरापंथ सभा पूर्वाध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया, अणुव्रत समिति उपाध्यक्षा श्रीमती मंजु गेलडा, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण, टीपीएफ अध्यक्ष श्री प्रसन्न बोथरा ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में विभिन्न संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत ताम्बरम महिला समाज के द्वारा मंगलाचरण से हुई। श्री तेरापंथ ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन के अध्यक्ष श्री सुरेशकुमार संचेती ने धर्मसभा में उपस्थित विशाल जनमेदनी का स्वागत स्वर से अभिवादन किया। आयोजन की सफलता में ताम्बरम् श्रावक समाज का, विशेषकर श्री संपतराज गांधी एवं सज्जनराज पोकरना का सराहनीय श्रम रहा। धन्यवाद ज्ञापन ट्रिप्लीकेन तेरापंथ ट्रस्ट मंत्री श्री विजयकुमार गेलडा ने दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री गौतमचन्द सेठिया ने किया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment