प्रतिक्षण जागरूकता से करें धर्माचरण : साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञा
★ नेकलेस प्राईड में सद् संस्कार कार्यशाला का आयोजन
हैदराबाद 22/04/2023 : कावड़ीगुड़ा क्षेत्र के नेकलेस प्राईड सोसाइटी में श्रावक संभाल हित जनजागरण यात्रा के साथ साध्वीश्री डॉ. मंगलप्रज्ञाजी का तीन दिवसीय प्रवास कावाड़ीगुडा क्षेत्र में निर्धारित है।
प्रवास के दूसरे दिन श्रोतागण को प्रबोधित करते हुए साध्वीश्री ने कहा कि आज हर अभिभावक अपनी भावी पीढ़ी के विकास के प्रति जागरूक है। सबमें केरियर बनाने की होड़ सी लगी हुई है। पर इस ओर भी ध्यान देना चाहिए कि बच्चे सद् संस्कार कितने पा रहे हैं। क्योंकि अच्छे संस्कार ही वर्तमान को सजाते हैं और शुभ भविष्य का निर्माण करते हैं। बच्चों में बढ़ती उम्र के साथ-साथ संस्कारों का संपोषण भी किया जाना चाहिए। समाज के ढांचे को सही रखने के लिए हर सदस्य जागरूक बना रहे। अपनी गुणवत्ता को बनाए रखें।
◆ हमारी जिंदगी सद् संस्कारों से पूर्ण हो
साध्वीश्री ने आगे कहा कि धन सब कुछ नहीं होता। विचार करें हमारी जिंदगी सद् संस्कारों से पूर्ण होनी चाहिए। जिंदगी के हर मोड़ पर धर्म का प्रबंल सहारा होना चाहिए। ऐसा लग रहा है धर्म की चेतना पर अज्ञानता का आवरण सा आ रहा है। सच्चाई है धर्म का आयुष्य के साथ कोई संबंध नहीं है। महावीर ने कहा जब तक इंद्रियां सक्रिय रहे धर्म ध्यान कर लेना चाहिए। रोगों का आक्रमण भी धर्माचारण को बाधित कर देता है। रोग की भी कोई उम्र नहीं होती। इस शाश्वत सत्य का आप विश्वास करें कि मौत का आगमन कभी भी हो सकता है। इसलिए प्रतिपल सभी जागरूक रहे, मौत के सामने किसी का कोई बहाना नहीं चलता है।
◆ समय प्रबंधन से करें कार्य
प्रासंगिक प्रेरणास्पद कथानक का श्रवण करवाते हुए साध्वीश्री ने कहा जो करना है उसके लिए ज्यादा प्रतीक्षा न करें। परिषद् इस तथ्य को समझें, समय प्रबंधन करना सीखें। प्रति घंटे अपने लिए 2 मिनट निकालने का प्रयास करें। समता की साधना के लिए प्रत्येक श्रावक श्राविकाएं सामायिक साधना अवश्य करे। हमारी सत्प्रेरणा को पुष्ट करने का प्रयत्न करे।
महिला मंडल की ओर से साध्वीवृंद के शुभागमन पर स्वागत स्वर प्रस्तुत किए गए। टीपीएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ दुगड़ ने अपने क्षेत्र में साध्वियो का स्वागत करते हुए कहा इस बार पूज्य गुरुदेव की महत्ती अनुकंपा से प्रबुद्ध साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी का प्रभावकारी चातुर्मास हमे प्राप्त हुआ है। साध्वीश्री ने ऐतिहासिक अक्षय तृतीया का शुभ अवसर हम कावाड़ीगुड़ावासियों को प्रदान किया है। मैं साध्वीश्रीजी के प्रति हेबिटेट एलाइट अपार्टमेंट एवं नेकलेस प्राईड वासियों की ओर से हार्दिक आभार ज्ञापित करता हूं।
समाचार प्रदाता राजेन्द्र बोथरा
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment