आचार्य महाश्रमण फिजियोथैरेपिस्ट सेंटर उद्घाटन समारोह
★ समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत अन्ना प्रायमरी हेल्थ सेंटर, अम्मापेटै, सेलम मे फिजियोथैरेपी उपकरण भेंट
सेलम 24.03.2023, शुक्रवार : अभातेममं के तत्वावधान में सेलम तेरापंथ महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत अन्ना प्रायमरी हेल्थ सेंटर अम्मापेटै मे फिजियोथैरेपी उपकरण भेंट किये गए। कार्यक्रम में सेलम मेयर ए रामचन्द्रन मुख्य अतिथि रुप में उपस्थित रहे। T. Christhuraj IAS- कमिश्नर ऑफ सेलम नगर निगम, डॉ एन योगनाथ- उप निदेशक एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी- सलेम नगर निगम, अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलमजी सेठिया अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के सामुहिक उच्चारण हुई। सेलम मेयर, डॉक्टर योगनाथन एवं अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति नीलमजी सेठिया द्वारा फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन रिबन खोलकर किया गया। सेलम मेयर, डॉक्टर एवं काउन्सिलर ने दीप प्रज्वलित किया।
तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती सुनिता बोहरा ने उपस्थित सभी का अभिनंदन एवं स्वागत किया। अभातेममं कार्यसमिति सदस्या श्रीमती मालाजी कातरेला ने तमिल भाषा में बहुत ही उत्साहवर्धक वक्तव्य प्रेषित करते हुए महिला मण्डल द्वारा अध्यात्म के साथ सामाजिक सेवा के किये जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया। जिसने वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
मेयर ए रामचन्द्रन ने सेलम तेरापंथ महिला मंडल के इस कार्य की सराहना कर बधाई प्रेषित की। राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलमजी ने भी सेलम महिला मंडल को इस कार्य हेतु साधुवाद सम्प्रेषित किया।
महिला मण्डल द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अभातेममं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती मालाजी कातरेला, श्रीमती मंजुलाजी डूंगरवाल और श्रीमती शालिनीजी लूंकड़ की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर महिला के पदाधिकारियों के साथ तेरापंथ सभा, महिला मंडल एवं युवक परिषद की सराहनीय उपस्थिती रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती शालिनीजी लूंकड़ ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री सरिताजी चोपड़ा एवं प्रोजेक्ट हेड मंजुलाजी डूंगरवाल व नीतूजी सेठिया, श्रीमान तेजरामजी, श्री सिद्धेश्वरजी का विशेष सहयोग रहा। अलग-अलग वार्डो के काउंसलर की भी उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्रीमती सरिता चोपड़ा ने किया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment