अणुव्रत अमृत महोत्सव हम सबके लिए अमृतकाल है - डॉ. कुसुम लुनिया

उपभोक्ता व मानव अधिकार रक्षा समिति सदस्यों ने स्वीकारे अणुव्रत संकल्प

नई दिल्ली 15.03.2023 : गांधी शान्ति प्रतिष्ठान नई दिल्ली मे उपभोक्ता व मानव अधिकार रक्षा समिति के 21वें सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. कुसुम लुनिया ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अणुव्रत आचार संहिता, संयमित जीवन शैली के द्वारा स्वस्थ्य, शान्ति, सद्भावना, सौहार्द व समृद्धि संप्रसार में बहुत अहम भूमिका निभा सकती है। अभी अणुव्रत आन्दोलन की स्थापना का 75वां वर्ष अणुव्रत अमृत महोत्सव चल रहा है। इसके बहुआयामी कार्यो से जुडकर हम अपने स्वयं का, परिवार का, समाज का, राष्ट्र का व विश्व के परिष्कार में सहभागी बन सकते हैं। अतः यह हमारा अमृतकाल है- आईये अणुव्रत अमृतपान के लिए अणुव्रत आचार संहिता से हम संकल्पित हों। 

डॉ. लुनिया के आह्वान पर समस्त परिषद् ने खडे होकर अणुव्रत के संकल्प स्वीकारें। 

इस संस्थान के संस्थापक व वर्तमान अध्यक्ष श्री आर के जैन के कुशल संचालन में उपस्थित अनेक हस्तियों ने अणुव्रत आन्दोलन में सक्रिय भुमिका निभाने की पेशकश की। आज के इस गरिमामय आयोजन में विभिन्न राज्यों के संगठनों को विशिष्ट सम्मान प्रदान किये गये। अणुव्रत विश्व भारती कार्यसमिति सदस्य डॉ. धनपत लुनिया को नवरत्न सम्मान से नवाजा गया। महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती ज्योति जैन व हसीना भुवाजी आदि की विशेष सक्रियता भी सराहनीय रही।

 समाचार साभार : कुसुम लुनिया

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647