तेयुप,अहमदाबाद का विजन- 2025 कार्यशाला
★ आचार्य श्री महाश्रमणजी ने समय की सदुपयोगिता के साथ आगे बढ़ने की दी प्रेरणा
★ गुजरात राज्य के पुर्व मुख्यमंत्री, अभातेयुप अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति
अहमदाबाद : परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद द्वारा आयोजित विजन 2025 का प्रथम सत्र 21 मार्च 2023 रात्रि 8:00 बजे तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। नमस्कार महामंत्र से प्रथम सत्र की शुभ शुरुआत हुई। तत्पश्चात मुट्ठी -Engineering process विषय पर मुनि श्री योगेशकुमारजी ने मुट्ठी विषय पर अपना प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। उपस्थित सभी युवा साथियों द्वारा तेरापंथ युवक परिषद् के आयाम सेवा, संगठन, संस्कार के आयामों को सात ग्रुप एवं एक किशोर मण्डल ग्रुप में विभाजन कर सभी ग्रुप द्वारा अलग-अलग आयाम पर सुझाव एवं प्रस्तुति की गई। मुनि श्री दिनेशकुमारजी ने युवकों को प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए मुट्ठी के महत्व को समझाया कि जिस तरह एक खुला हाथ कार्य नहीं कर सकता, उसी तरह अगर एक बंद मुट्ठी कोई भी कार्य को अंजाम तक पहुंचा सकती है। प्रथम सत्र का कुशल संचालन विजन 2025 के संयोजक श्री अमित सेठिया एवं श्री अक्षय संकलेचा ने किया।
■ विजन 2025 दूसरा सत्र
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में 22 तारीख सुबह 9:15 जैनं जयतु शासनम समवसरण के प्रवचन पंडाल में आयोजित हुआ। जिसका विषय था- युवा 360°। विक्रम संवत 2080 के पहले दिन बुधवार को जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमणजी से गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपाणी सहित श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। आचार्य श्री ने उपस्थित जनभेदनी को समय की महत्ता को बताते हुए उसके सदुपयोग की पावन प्रेरणा प्रदान की। आचार्यश्री के दर्शन और श्रीमुख से मंगलपाठ श्रवणकर स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रहे थे। बुधवार को भारतीय नवसंवत्सर जैनं जयतु शासनम समवशरण में उन्होंने उपस्थित लोगों को 1 वर्ष के लिए धार्मिक आध्यात्मिक संकल्प करवाएं। आचार्य श्री ने कहा कि समय का सदुपयोग, दुरुपयोग और अनुपयोग भी किया जा सकता है, व्यक्ति को समय पर सदुपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। समय और क्षेत्र का अपना महत्व होता है, जब कोई घटना घटित होती है तो उसका एक समय और क्षेत्र होता है। विजन 2025 एक समय की बात है। युवा अपनी शक्ति का सदुपयोग करें। अच्छे कार्य, सेवा, मुमुक्षु निर्माण आदि की दिशा में पुरुषार्थ करना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणीजी की मौजूदगी पर प्रवचन में उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा का साधन है राष्ट्र, राज्य आदि के शासन की कुशल संचालन के लिए राजनीति आवश्यक है। राजनीति में भी धार्मिक मूल्य बने रहने चाहिए। नैतिकता, अहिंसा, संयम से राजनीति प्रभावित रहे तो इसमें भी पवित्रता रह सकती है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा ने संपूर्ण युवा शक्ति के बारे में एवं विजन 2025 के बारे में उपस्थित जनभेदनी एवं पूज्य प्रवर को अवगत करवाया। तेरापंथ युवक परिषद् अहमदाबाद के अध्यक्ष श्री अरविंद संकलेचा ने अपना स्वागत वक्तव्य दिया और एक छोटे से निवेदन पर पधारे पूर्व सीएम विजयभाई रुपाणी का भी आभार ज्ञापन किया।
आचार्य श्री महाश्रमण युवा व्यक्तित्व पुरस्कार से सम्मानित श्री मुकेश गुगलिया ने अहमदाबाद की युवा शक्ति के कार्य करने की समता को नमन करते हुए अपने भाव व्यक्त किए। साध्वी प्रमुखाश्रीजी ने संपूर्ण युवा शक्ति को युवा 360° में अध्यात्म के मार्ग की ओर भी अग्रसर होना चाहिए। युवकों में संस्कार संपन्नता बढ़े, नशा मुक्त रहे, शिक्षा संपन्न बने, जैन दर्शन के सिद्धांत पढ़ने का प्रयास करें, तेरापंथ दर्शन को समझें। साध्वीवर्याश्रीजी ने युवकों को विशेष प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणीजी ने कहा मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूँ कि नव वर्ष के प्रथम दिन राष्ट्रसंत महाश्रमणजी के दर्शन करने एवं आशीष प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रुपाणीजी ने कहा की भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, इसमें युवाओं की भूमिका अहम् है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् अहमदाबाद इकाई की ओर से विजन 2025 सरचना शिखर की कार्यक्रम आयोजित किया गया। असरवा के विधायक श्री दृशना बेन वाघेला, अहमदाबाद के रेल मंडल प्रबंधक तरुण जैन ने भी आचार्य से आशीर्वाद लिया।
■ विजन- 2025 तीसरा सत्र
TALK SHOW ON vision 2025
नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ भवन में हुआ। विजय गीत की संगठन मंत्री दीपकजी संचेती द्वारा प्रस्तुती की गई।
श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा द्वारा किया गया। अहमदाबाद तेयुप अध्यक्ष श्री अरविंद सकलेचा द्वारा उपस्थित सभी अभातेयुप प्रबंध मंडल, अहमदाबाद के गणमान्य व्यक्ति एवं युवा शक्ति का स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात विजन 2025 की विस्तृत जानकारी अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद महामंत्री श्री पवन मंडोत ने संपूर्ण समाज को दी। सेवा, संगठन और संस्कार के तीनों आयामों के विषय को प्रस्तुत किया गया। अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने सभी का अभिनंदन करते हुए विजन 2025 को किस तरह से हमें आगे लेकर जाना है और इस विजन का जो सपना अहमदाबाद ने संजोया है, उसको संपन्न करना है। उस पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। विजन 2025 के तहत आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक लैब का विस्तार, आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल का प्रोजेक्ट, ब्लड बैंक का निर्माण इन सभी विषय पर विमलजी कटारिया ने अपने भाव व्यक्त किए।
TALK SHOW WITH EXPERTS के तहत एक्सपर्ट श्री पंकज डागा, श्री विमल कटारिया, श्री मदन तातेड़, श्री गौतम बाफना के साथ में अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयेश मेहता ने सरल अंदाज में टॉक शो किया एवं सभी युवाओं को अपने जिज्ञासाओं का समाधान दिया। अंत में मुनि श्री दिनेशकुमारजी एवं मुनि श्री योगेशकुमारजी ने विजन-2025 को जिस तरह से अहमदाबाद में प्रस्तुत किया है एवं इस विजन को कंप्लीट करने के लिए युवा शक्ति में प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। आभार ज्ञापन तेयुप अहमदाबाद के सहमंत्री श्री जय छाजेड ने किया। सत्र का कुशल संचालन तेयुप अहमदाबाद उपाध्यक्ष श्री प्रदीप बागरेचा, कोषाध्यक्ष श्री विशाल भरसारिया ने किया।
समाचार साभार : दिलीप एम भंसाली
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment