स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप के अंतर्गत सैल्फ अवेयरनेस का दिया गया प्रशिक्षण

◆ बीजेएस चेन्नई चेप्टर द्वारा तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम में छात्राओं को स्ट्रांग एवं हैप्पी बने रहने की दी सीख

पट्टालम, चेन्नई : भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) चेन्नई चेप्टर द्वारा तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम, चेन्नई की छात्राओं में सैल्फ अवेयरनेस के लिए दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

 वर्कशॉप का संचालन बीजेएस की ट्रेनर राधिका, संतोष, संगीता, ईशा द्वारा किया गया। जिसमें 8वीं एवं 9वी की छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। छात्राओं की सुरक्षा बड़ी ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। सैल्फ अवेयरनेस- अपनी सुरक्षा किस तरीके से की जाये। विपरीत परिस्थितियों में अपना संयम कैसे बनाया जाये। हालात चाहे कितने भी खराब हो, अपने इरादे मजबूत रखते हैं। जल्दी से किसी की बातों में नहीं आना। मासिक धर्म के समय, अपनी स्वच्छता बनाये रखनी हैं। मासिक धर्म के होने से आये बदलावों पर प्रभाव एवं गलत तरीके से किये गये स्पर्शों को समझना। अपनी आत्मरक्षा स्वयं सीखनी है। अगर हालात बेहद खराब हो गये है, तो ऐसे समय में न कि गलत लोगों से प्रतिक्रिया करें, बल्कि स्वयं वहाँ से हट जाना है।

इत्यादि अनेकों छात्राओं को छोटी से छोटी जानकारी दी गई। ताकि उन्हें गलत व सही का ज्ञान हो सके। आजकल जो छात्राओं के साथ अनहोनीयां हो रही है, उससे उनको सचेत किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती आशा किस्टी ने बीजेएस के ट्रेनरों का स्वागत करते हुए इस तरह के सैल्फ अवेयरनेस के कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए, सराहना की। विद्यालय जनरल सेकेट्री श्री रेख धोका व महासंवाददाता श्री संजय भंसाली ने आभार व्यक्त करते हुए अपने विचारों की अभिव्यक्ति में ऐसी वर्कशॉप और भी आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।


You can also send your news here for publication.


For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748