जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव


★ ज्ञानाशाला ज्ञानार्थीयों का मनाया गया जन्मदिन

राजाजीनगर 25.02.2023 ; तेरापंथ युवक परिषद्, राजाजीनगर के तत्वावधान में ज्ञानाशाला ज्ञानार्थीयों का सामूहिक रूप से जन्मोत्सव मनाया गया। 

 12 बच्चों का जन्मदिवस जैन संस्कार विधि से तेरापंथ सभा भवन राजाजीनगर में सामूहिक रूप से मनाया गया। जैन संस्कार विधि की शुरुआत पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण करते हुए संस्कारक रनीत कोठारी एवं अरविंद दुग्गड़ ने जैन संस्कार विधि की महत्ता बताते हुए, विभिन्न मंगल मंत्रोचार के उच्चारण से विधि को सम्पन्न करवाया। जन्मदिन की कड़ी में पवन सिंघवी, अंश भंडारी, दक्ष मांडोत, खिवान बाफना, मंथन बाफना, आरोही कोठारी, प्रियम गन्ना, ईशानी मेहता, तनीशा दूगड़, दिवम गन्ना, श्रेष्ठा दक एवं शानवी जैन- इन सभी बच्चों का सामूहिक रूप से जन्मोत्सव मनाया गया। सभी बच्चों ने अगले एक साल के लिए आध्यात्मिक भेंट स्वरूप प्रतिदिन नमस्कार महामंत्र जाप का उच्चारण एवं बड़ों को प्रणाम करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर तेयुप राजाजीनगर मंत्री कमलेश चौरड़िया, अजिंक्य चौधरी की रही उपस्थिति। जैन संस्कार विधि के संयोजक सुनील सिंघवी एवं पवन कोठारी का विशेष श्रम नियोजित हुआ।

 समाचार साभार : हरीश पोरवाल

You can also send your news here for publication.

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748