टीपीएफ द्वारा संकल्प साइक्लोथोन का आयोजन
शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नति का अभिनव प्रयास
चेन्नई 08.01.2023 ; तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) द्वारा "टीपीएफ संकल्प साइक्लोथोन" का भव्य आयोजन किया गया।
यह आयोजन राष्ट्रीय टीपीएफ के तत्वावधान में देश-विदेश की सभी शाखा परिषदों द्वारा किया गया। इस साइक्लोथोन का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करना एवं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। इस भव्य आयोजन में लगभग 75 टीपीएफ एवं अन्य युवकों ने भाग लिया।
टीपीएफ अध्यक्ष श्रीमान प्रसन्नजी बोथरा के स्वागत भाषण से आयोजन का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात 15 मिनट तक योगिक क्रियाएं करवाई गई। लगभग 7-8 सदस्यों की 10 टीम बनाई गई। टीपीएफ के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथोन की शुरुआत की गई। लगभग 11 किलोमीटर का सफर रहा। बिच रास्ते में अल्पाहार का मध्यांतर रखा गया। टीम में कई रोमांचक कार्य करवाए गए जैसे एक दूसरे का परिचय, सामूहिक उत्साहवर्धक खेल आदि। टीपीएफ द्वारा वीडियो, फोटोस एवं आकर्षक रील से अपने कार्यों का प्रचार प्रसार किया गया। सब टीमों ने लगभग 1 घंटे में सफलतापूर्वक अपना सफर पूर्ण किया।
समापन सत्र में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को मेडल द्वारा सम्मान किया गया और श्रेष्ठ वीडियो बनाने वाली टीम का पुरस्कार के द्वारा सम्मान किया गया। निर्णायक की भूमिका में श्री पवनजी बोहरा एवं श्री सिद्धांतजी बोहरा ने निभाई। कई प्रतियोगियों ने टीपीएफ के इस आयोजन की खूब सराहना की व अपने विचार रखें।
अनेकों ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया और कहा कि भाईचारे, दोस्ती, आपसी तालमेल और सहयोग की भावना को बढ़ाने का एक अच्छा प्रयास है साइक्लोथोन। चेन्नई शाखा अध्यक्ष श्री राकेश खटेड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस आयोजन के स्थान प्रदाता कोला सरस्वती विद्यालय के करेस्पॉन्डट ने टीपीएफ के इस प्रयास की खूब सराहना की। योगा प्रशिक्षक श्रीमान हरीशजी भंडारी का सम्मान टीपीएफ सदस्य श्री मुकेशजी बाफना द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की सफलता मे इस आयोजन के संयोजक श्री सुनीलजी बाफना की अहम् भूमिका रही। सहसंयोजक श्री विवेकजी बोथरा ने पूरे कार्यक्रम के दौरान सब का उत्साह बनाए रखा एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में जलपान व नाश्ते के प्रायोजक श्री अशोकजी अरुणजी परमार रहे। टीपीएफ राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री कमलेशजी नाहर, डॉ दिनेशजी धोखा, श्री अनिलजी लुणावत और अन्य वरिष्ठ सदस्य श्री विजयजी सुराणा, श्री कमलेशजी बोहरा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व कार्यक्रम को सफल बनाया। टीपीएफ ऊर्जावान टीम, मंत्री श्री सुधीरजी आंचालिया, कोषाध्यक्ष श्री अखिलजी कोचर, श्री दर्शनजी छल्लानी और कार्यकारिणी सदस्य प्रशांतजी आछा एवं श्री अरिहंतजी नाहर का सहयोग सराहनीय रहा।
समाचार सम्प्रेषक : अनिल लूणावत
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment