भगवान पार्श्व भारतीय संस्कृति के उज्ज्वल नक्षत्र थे : मुनिश्री जिनेशकुमार
◆ मुनिवृंद का पश्चिम बंगाल में मंगल प्रवेश
◆ भगवान पार्श्व जन्म कल्याणक दिवस एवं पश्चिम बंगाल मंगल प्रवेश समारोह का आयोजन
नोडीसोल, बंगाल 18.12.2022 ; युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेशकुमारजी ठाणा-3 रविवार को प्रातः 9:15 बजे के आसपास उड़ीसा के मयूरभंज जिले के देवली ग्राम से विहार कर प्रथम बार पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया। पश्चिम बंगाल में प्रथम पदार्पण के अवसर पर कोलकाता व बारीपदा के श्रावकगण अच्छी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने मुनिवृन्द का भावभीना स्वागत किया। तत्पश्चात मुनिवृन्द के नोडीसोल ग्राम में पधारने पर स्कुल में भगवान पार्श्व जन्म कल्याणक दिवस समारोह एवं स्वागत समारोह का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कोलकाता द्वारा आयोजित किया गया।
उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुनि श्री जिनेशकुमारजी ने कहा कि भगवान पार्श्व भारतीय संस्कृति के उज्ज्वल नक्षत्र थे। वे अप्रतिम ज्ञान के धारक थे। वे करुणा व समता के सागर थे। उन्होंने समाज में फैले हुए अन्धविश्वास एवं अज्ञान पर जबरदस्त प्रहार कर तत्कालीन जनसमूह को सही राह दिखाई। उन्होंने चातुर्याम धर्म का प्रवर्तन किया। भगवान पार्श्व ने विभिन्न देशों में भ्रमण कर सत्य धर्म का प्रकाश फैलाया। भगवान महावीर ने भगवान पार्श्व के लिए "पुरुषादानीय" विशेषण शब्द का प्रयोग किया। आज हम भगवान पार्श्व का स्मरण कर उनसे कुछ गुण ग्रहण कर सके तो यह जन्म कल्याणक दिवस मनाना सार्थक होगा।
मुनि जिनेश कुमार ने पश्चिम बंगाल मंगल प्रवेश के संदर्भ में कहा कि गुरुआज्ञा से आज पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर हम प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। कोलकाता का श्रावक समाज आज अच्छी संख्या में स्वागत कर रहा है। संतों का आगमन श्रावक समाज के लिए हर्ष का विषय बनता है। हम आपको प्रभावित करने नहीं, प्रकाशित करने के लिए आए है। अनाग्रह दृष्टिकोण, उदारता, ज्ञान, दर्शन, चारित्र की आराधना से आध्यात्मिक विकास होता है।
मुनि कुणालकुमारजी ने पार्श्व स्तुति का संगान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बारीपदा की महिलाओं द्वारा मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कोलकाता के अध्यक्ष अजयजी भंसाली, महासभा के आंचलिक प्रभारी तेजकरणजी बोथरा, तेरापंथी सभा, साउथ हावड़ा के अध्यक्ष लक्ष्मीपतजी बाफणा, कोलकाता सभा मंत्री सुरेन्द्रजी नाहटा, मध्य उत्तर कोलकाता सभा के अध्यक्ष पारसजी सेठिया, मार्ग सेवा संयोजक अमरचन्दजी दुगड़, उपासक सुरेन्द्रजी सेठिया, पूर्वांचल टीपीएफ अध्यक्ष प्रवीणजी सुराणा, पूर्वांचल सभा के पूर्वाध्यक्ष संजयजी सिंधी, सुरेन्द्रजी चोरडिया, गणेशजी बैद, नोरतनमलजी बैद, उपासिका लक्ष्मीबाई बरमेचा ने मुनिवृन्द के पश्चिम बंगाल में मंगल प्रवेश पर स्वागत करते हुए अपने भावों को व्यक्त किया। बारीपदा के प्रोफेसर शान्ति स्वरूपजी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद ने किया कार्यक्रम में कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों से अच्छी संख्या में श्रावकगण, पदाधिकारीगण उपस्थित थे। भगवान पार्श्वनाथ का जाप भी किया गया।
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment