तमिलनाडु में भारी बारिश


शुक्रवार को चेन्नई के स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी

 चेन्नई 10.11.2022 ; दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी (बीओबी) पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे चक्रवाती परिसंचरण अब वायुमंडल में उच्च स्तर तक फैल रहा है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका तट के करीब आने के लिए मौसम प्रणाली उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर दक्षिण भारत के कई राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

 तमिलनाडु के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह से ही बारिश तेज हो रही हैं। अत्यधिक बारिश को देखते हुए चेन्नई जिले के स्कूलों-कॉलेज में शुक्रवार को छुट्टी की घोषणा की गई है।

  शहर के निचले इलाकों में पानी का भराव हो चुका है। जल भराव के कारण दुपहिया वाहनों और कारों को भी चलने में कठिनाई हो रही हैं।

 तमिलनाडु में पिछले महीने से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण फसलों, इमारतों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों को जलभराव, फसलों के नुकसान, पेड़ उखड़ने, मवेशियों को नुकसान जैसी कई तरह की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। भारी बारिश से कई नदियों और झीलों का पानी भी खतरे के निशान (water level) से ऊपर बह रहा है।

 HEAVY RAIN IN CHENNAI

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

https://youtu.be/PXsStqLZkUQ


 You can also send your news here for publication.

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM


For More Information & Booking About Vijay Palace Call  

+91-9080972748

https://wa.me/+916382435647