सहजता जीवन का मूलभूत सूत्र : मुनि उदितकुमारजी

दीक्षार्थी मंगल भावना समारोह

सूरत 27.11.2022 ; आगामी 08 दिसंबर 2022 को आर्य भिक्षु की समाधि भूमि पर एकादशमाधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में दीक्षित होने जा रही मुमुक्षु खुशबू का जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, सूरत के तत्त्वावधान व सेलिब्रिटी ग्रीन के सुरम्य कैंपस में मुनि श्री उदितकुमारजी के सान्निध्य में मंगल भावना समारोह आयोजित हुआ।
  मुमुक्षु के साथ जनसमूह को प्रेरणा प्रदान करते हुए मुनि श्री उदितकुमारजी ने फरमाया कि सहजता जीवन का मूलभूत सूत्र है। जो सहज रहता है, वह स्वत: स्वस्थ व प्रसन्न हो जाता है। मुमुक्षु बहन के मन में संयम जीवन प्राप्त करने के जो सहज संस्कार प्रस्फुटित हुए हैं। उन्हीं संस्कारों के साथ गुरु दृष्टि के अनुरूप संयम साधना को प्रखर बनाती रहे, यही मंगल कामना करता हूँ।
तेरापंथ महिला मंडल सूरत की बहनों द्वारा अष्टकम के मंगल संगान के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद् मंत्री श्री अभिनंदन गादिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती राखी बैद, सेलिब्रिटी ग्रीन केंपस के सदस्य श्री शांतिलाल संकलेचा, दीक्षार्थिनी बहन की पारिवारिक सदस्या श्रीमती श्रेया चौरडिया ने दीक्षार्थिनी बहन के शुभ भविष्य की मंगल कामना की। जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, सूरत के अध्यक्ष श्री नरपत जी कोचर ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया।
दीक्षार्थिनी खुशबू ने अपने वक्तव्य में उपस्थित जनता को तेरापंथ धर्मसंघ की साधु संस्था का सदस्य बनने का संकल्प लेने हेतु अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग कोठारी ने किया।


 जुड़े शुभ न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में

https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw

You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647