कन्नड़ राज्योत्सव के उपलक्ष में निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप शिविर
राजाजीनगर, बंगलौर 01.11.2022 ; तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम के अंतर्गत आज प्रातः 66वें कन्नड़ राज्योत्सव के उपलक्ष में निःशुल्क मधुमेह एवं रक्त चाप शिविर का समायोजन स्थानीय मरियापनपालिया स्थित गायत्री पार्क में आयोजित किया गया। कैंप की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से लगभग 7:15 बजे प्रारंभ कर 8:15 बजे तक चले इस शिविर में कुल 72 लोग लाभान्वित हुए। स्थानीय लोगों कन्नड़ राज्योत्सव की शुभकामनाएं संप्रेषित की, सभी को एटीडीसी श्रीरामपुरम द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर राजाजीनगर तेरापंथ सभा ट्रस्ट के संरक्षक श्री जुगराजजी श्रीश्रीमाल एवं तेयुप अध्यक्ष श्री अरविंदजी गन्ना, निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनोजजी मेहता, श्री कमलेशजी चौरड़िया, श्री भरतजी बाफना, राजेशजी देरासरिया एवं अजिंक्यजी चौधरी ने शिविर को सुव्यवस्थित आयोजन करने में अपना श्रम नियोजित किया।
समाचार साभार : राजेश देरासरिया
Post a Comment
Post a Comment