श्री ए जी जैन हायर सैकण्डरी स्कूल में मनाया बाल दिवस

साहूकारपेट, चेन्नई 14.11.2022  ;  श्री ए जी जैन हायर सेकंडरी स्कूल, साहूकारपेट, चेन्नई में बाल दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही विद्यालय एवं उसकी सहगामी प्राइमरी संस्था में स्मार्ट बोर्ड का अनावरण किया गया।
  श्री एस एस जैन एजुकेशनल सोसाइटी के संयुक्त सचिव एवं विद्यालय के पूर्व सचिव श्री कैलाशचंद चोरड़िया ने अपने अभिभाषण में छात्रों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए क्रमशः उन्हें उनके कर्तव्यों का भान कराया। तदुपरांत विद्यालय के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र मास्टर किशोर जिन्होंने प्रमंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया, को उनकी इस अप्रतिम उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस अरसू ने दिया एवं कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य शिक्षक घनश्याम एम गौण ने किया। अंत में विद्यालय के मुख्य छात्र -प्रतिनिधि ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया। छात्रों में मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव श्री उत्तमचंद बोहर, कोरेस्पोंडेंट श्री गौतमचंद गोठी, श्री एस एस जैन एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री पदमचंद चोरड़िया, उपाध्यक्ष श्री हस्तीमल चौधरी, महामंत्री श्री अभय श्रीश्रीमल, कोषाध्यक्ष श्री शांति कुंभट, श्री कैलाशचंद चोरड़िया, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री प्रसन्नचंद चोरड़िया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
  साभार : राजेश सुराणा


 जुड़े शुभ न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप में

https://chat.whatsapp.com/GWPQBk0biaQBulrEE9NSDw

You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace Call  
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647