तेरापंथी महासभा अध्यक्ष सेलम संगठन यात्रा पर 


  सेलम : संस्था शिरोमणि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष तमिलनाडु यात्रा के अंतर्गत सेलम पधारे। 

   महासभा अध्यक्ष श्री मनसुखलालजी सेठिया ने तेरापंथ सभा भवन में साध्वीश्री लावण्यश्रीजी के दर्शन सेवा कर स्थानीय तेरापंथ सभा सदस्यों के साथ संगोष्ठी की। साध्वीश्रीजी के नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री राजेशजी भंसाली ने सभी का स्वागत किया। साध्वीश्रीजी ने सभी को तेरापंथ धर्मसंघ की मर्यादा और अनुशासन के अनुरूप चलते हुए, संघनिष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। महासभा अध्यक्ष श्री मनसुखलालजी सेठिया, आंचलिक प्रभारी श्री ज्ञानचंदजी आंचलिया ने तेरापंथी महासभा की गतिविधियों के बारे में बताते हुए स्थानीय रुप से समाज के सदस्यों के साथ मिल कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। 



अभातेममं अध्यक्षा नीलमजी सेठिया ने भी अपने गृहनगर पधारने पर अतिथियों का अभिनन्दन किया। सेलम सभा द्वारा सभी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महासभा उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्रजी नखत, प्रभारी श्री अजयजी बुच्चा व प्रकाशजी दुगड़ इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों के साथ सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे। सेलम के साथ तिरुपुर, इरोड़ के श्रावक-श्राविकाओं ने भी सहभागिता निभाई। संगोष्ठी का सफल संचालन तेरापंथ सभा मंत्री प्रवीण बोहरा ने किया। 

  इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल  राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीलमजी सेठिया के निवास स्थान पर भी पधारे। आपके साथ महासभा के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्रजी नखत एवं आंचलिक प्रभारी श्री ज्ञानचंदजी आंचलिया के पदार्पण पर अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्षा द्वारा नारीलोक भेंट किया एवं संघीय गतिविधियों की चर्चा की।


  आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM