कैब वालों ने की बुंकिग कैंसिल, भरना होगा जूर्माना 


आज से बदले Traffic Rules

 आप स्वयं भी बाइक या कार चला रहे है तो रहे सावधान, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

तमिलनाडू में 28 अक्टूबर 2022 से यातायात नियमों में बदलाव हो रहा है। यह बदलाव राज्य में कैब और ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए किया गया है।

 अब कैब या ऑटो वाले यात्रियों की राइड कैंसिल नहीं कर पाएंगे और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

 तमिलनाडु सरकार की ओर से ट्रैफिक नियमों में किया गया यह बदलाव उन लोगों के लिए बेहद राहत भरा होने वाला है, जो ज्यादातर कैब या ऑटो में सफर करते हैं।

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काफी समय से ऐसे मामले सामने आ रहे थे, जिनमें कहा जा रहा था कि कैब चालक बुक की गई राइड को आखिरी समय पर कैंसिल कर देते हैं या फिर यात्रियों को ले जाने में आनाकानी करते हैं। ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु सरकार नया नियम लेकर आई कि अगर कैब या ऑटो वाले यात्रियों को ले जाने से मना करते हैं, तो उनपर 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। इससे अब यात्रियों को ऑटो-कैब से आवागमन में आसानी होगी।

तमिलनाडु के नए और संशोधित ट्रैफिक नियम

 अधिक जानकारी के लिए तमिलनाडु ट्रेफिक पुलिस की साइट विजीट करने के लिए क्लिक करें 👇

https://eservices.tnpolice.gov.in/CCTNSNICSDC/Index?3

1. नए नियमों के मुताबिक, यदि कैब, ऑटो या अन्य व्हीकल यात्रियों को ले जाने से मना करते हैं, तो इन पर 50 रुपए से 500 रुपए के बीच जुर्माना लगाया जाएगा। यानी आपको ऑटो-कैब अब किसी भी समय किसी भी लोकेशन के लिए मिल जाएगी।

2. यदि आप बाइक चलाते समय मोबाइल, टैब, म्यूजिक प्लेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं या किसी तरह की लापरवाही से गाड़ी चला रहे हैं तब 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा। वहीं, दूसरी बार दोषी पाए जान पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

3. अगर आप बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं, तो 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। सिग्नल जंपिंग पर पहली बार 1,000 रुपए और दूसरी बार 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

4. अगर आप एम्बुलेंस, दमकल के ट्रक और अन्य सरकारी इमरजेंसी व्हीकल को निकलने के लिए जगह नहीं देते हैं, तो आप पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

5. अगर आप रैश ड्राइविंग करते हुए पाए जाते हैं, तो आप पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है, जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर आपको 10,000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

6. यदि आप सड़क पर रेसिंग करते पाए जाते हैं तब पहली बार आप पर 15,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार इस तरह से पकड़े जाने पर 25,000 रुपए देने पड़ सकते हैं।

7. कारों और बाइक में मॉडीफाइड साइलेंसर लगाया जाता है तब 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बिना हेलमेट गाड़ी चालने पर अब 100 रुपए की जगह 500 रुपए का जुर्माना देना होगा।

8. यदि आप नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो ड्राइवर को पहले अदालत के सामने पेश किया जाएगा और 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। आपको सजा भी हो सकती है।

9. अगर आप ओवरस्पीडिंग कर रहे हैं तो आप पर पहली बार 5,000 रुपए और दूसरी बार 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।

JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM

For More Information About Vijay Palace Call 

 +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647