जैन संस्कार विधि : निरन्तर गतिमान प्रयोग


     अपनी संस्कृति - अपनी विरासत
         नूतन गृह प्रवेश संस्कार

  पेरम्बूर, चेन्नई 19.10.2022 ;  चेन्नई के पेरम्बूर स्थित लाइफस्टाइल परिसर में भीनासर निवासी, चेन्नई प्रवासी श्रीमती प्रीति श्री संदीपजी चोरडिया पुत्र श्रीमति शांतिदेवी -  स्व. आसकरणजी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा हुआ। उपासक, जैन संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती, जैन संस्कार श्री हनुमान सुखलेचा ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के बाद सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार से विधि सम्पन्न करवाई। 
तेयुप मंत्री संदीप मुथा ने शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ज्ञापन दिया। वृहद् मंगलपाठ के बाद चोरडिया परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया गया।
  इस अवसर पर श्रीमती रीना-विकास चोरडिया, मनोज कुमार, रवि, जयेश, चिराग, आदित्य बैद एवं अन्य चोरडिया परिवार के ज्ञातीजनों के साथ तेयुप उपाध्यक्ष श्री संतोष सेठिया भी उपस्थित थे।

आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM