जैन संस्कार विधि के गतिशील कदम



शुभारम्भ संस्कार

साहूकारपेट, चेन्नई 17.10.2022 : शा मीठालालजी मनोजकुमारजी हर्ष गादिया के प्रतिष्ठान अपेक्षा ज्वेलर्स का जैन संस्कार विधि से शुभारम्भ हुआ। नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ इस शुभारम्भ संस्कार विधि को उपासक जैन संस्कारक श्री पदमचन्द आंचलिया, उपासक जैन संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती, उपासक जैन संस्कारक श्री माँगीलाल पितलिया, जैन संस्कारक श्री हनुमान सुखलेचा ने सम्पूर्ण विधि मंगल मंत्रोच्चार से सम्पादित करवाई।
  भगवान पार्श्वनाथ स्तुति के साथ सभी के तिलक लगाकर मौली बांधी गई। गादिया परिवार द्वारा  मंगलभावना पत्रक की स्थापना की गई।
संस्कारकों ने मंगल मंत्रोच्चार और उनके भावार्थ बताते हुए सामाजिक, आर्थिक विकास के साथ आध्यात्मिक उन्नति की मंगल कामना की। भगवान महावीर स्तुति और वृहद मंगलपाठ के साथ यह कार्यक्रम सानन्द परिसम्पन्न हुआ। संस्कारकों द्वारा शुभाशीष के साथ मंगल भावना पत्रक परिवार को भेट किया।
  तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष एमजी बोहरा ने जैन संस्कार विधि की महत्ता बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर गादिया परिवार के साथ तेयुप पुर्वाध्यक्ष श्री संजय भंसाली, सभा पुर्वाध्यक्ष श्री तनसुखलाल नाहर, श्री नथमल आच्छा, श्री विजयकुमार सेठिया, श्री मनोज डुंगरवाल इत्यादि ने इस अल्पपरिग्रही, अल्पारम्भ वाली विधि की सराहना करते हुए संस्कारकों का आभार व्यक्त किया। अभातेयुप एवं तेयुप चेन्नई की ओर से गादिया परिवार को बधाई सम्प्रेषित की गई। जय घोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 


आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM